किशोरी हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए चौहान समाज ने किया प्रदर्शन

सुभाष चौक पर समाज के लोग एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ गए। लोगों को उग्र देख पुलिस-प्रशासन ने कलेक्ट्रेट गेट को बंद कर दिया और अंदर जाने से रोक दिया। लोगों का कहना था कि 17 फरवरी को वह गायब हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:56 AM (IST)
किशोरी हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए चौहान समाज ने किया प्रदर्शन
किशोरी हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए चौहान समाज ने किया प्रदर्शन

देवरिया: मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई किशोरी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सोमवार को चौहान समाज के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों को लेकर एसडीएम सौरभ सिंह को पत्रक सौंपा। जल्द घटना का पर्दाफाश न होने की दशा में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

सुभाष चौक पर समाज के लोग एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ गए। लोगों को उग्र देख पुलिस-प्रशासन ने कलेक्ट्रेट गेट को बंद कर दिया और अंदर जाने से रोक दिया। लोगों का कहना था कि 17 फरवरी को वह गायब हो गई। 18 को तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। किशोरी के साथ संगीन अपराध हुआ है और फिर उसकी हत्या की गई है। आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जाए। साथ ही स्वजन को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, गांव में पट्टा देकर प्रधानमंत्री आवास दिया जाए, चौहान समाज में हुई अन्य घटनाओं का भी पर्दाफाश किया जाए। इस दौरान डा.रामनाथ चौहान, रामकिशोर चौहान, पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, डा.संजय सिंह चौहान, जयनारायण चौहान, शमशेर सिंह चौहान, राजाराम चौहान, पृथ्वीराज चौहान, अशोक चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दुष्कर्म के आरोपित पर धमकी देने का आरोप

देवरिया: गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा.रामयश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान युवती ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में एक युवक को दस साल की सजा हुई है। जमानत पर इस समय अपने घर आया हुआ है। मेरे दरवाजे पर चढ़कर जान से मारने की धमकी दी और हर दिन धमका रहा है। थाने पर तहरीर देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस उत्पीड़न की जांच करेगी सपा की कमेटी

देवरिया: भाटपाररानी में सपा नेता डा.अरविद सहाय ने सोमवार को एक प्रेस वृज्ञप्ति जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि खामपार पुलिस आम लोगों का उत्पीड़न कर रही है। दो दिन पूर्व भिगारी बाजार चौकी प्रभारी द्वारा छपिया गांव में अभद्रता की गई। जिसके लिए सपा की पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसके प्रभारी श्यामदेव यादव बनाए गए हैं। इसमें सूरज सिंह सेंगर, संजय कुशवाहा, मंटू यादव व राघवेंद्र सिंह शामिल हैं। मजदूर की मौत

देवरिया: शहर के सिधी मिल कालोनी स्थित एक कपड़े की दुकान पर रामपुर कारखाना के सिधुआ निवासी बैजनाथ यादव काम करते थे। सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी