खराब प्रगति पर चार बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब

देवरिया में मानव दिवस सृजन व अन्य योजनाओं में फिसड्डी रहे ब्लाक।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:32 PM (IST)
खराब प्रगति पर चार बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब
खराब प्रगति पर चार बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब

देवरिया: मनरेगा मजदूरों के लिए मानव दिवस सृजन में कई ब्लाक फिसड्डी साबित हो रहे हैं। सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों के निर्माण की प्रगति भी खराब है। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने भाटपाररानी, भागलपुर, गौरीबाजार व देसही देवरिया ब्लाक के बीडीओ से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

भाटपाररानी विकास खंड में 1 लाख 30 हजार 588 मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष 87 हजार 776 मानव दिवस ही सृजित हो पाए हैं। बकरी के लिए आठ आश्रय स्थल का निर्माण होना था इसके सापेक्ष एक भी पूरे नहीं हुए हैं। पंचायत भवन 44 के सापेक्ष प्रगति शून्य है। सामुदायिक शौचालय 67 के सापेक्ष महज चार ही बनाए जा सके हैं। भागलपुर विकास खंड में लक्ष्य 1 लाख 20 हजार 789 के सापेक्ष 50 हजार 28 मानव दिवस सृजित हुए हैं। भैंसों के लिए 12 के सापेक्ष 11 आश्रय स्थल बने हैं। पंचायत भवन 37 के सापेक्ष एक व सामुदायिक शौचालय 64 के सापेक्ष महज दो ही बनाए जा सके हैं।

गौरीबाजार में लक्ष्य 1 लाख 97 हजार 105 के सापेक्ष 65 हजार 718 मानव दिवस का सृजन हो पाया है। बकरियों के लिए आश्रय स्थल सात के सापेक्ष एक ही पूरा हो पाया है। पंचायत भवन 49 के सापेक्ष चार व सामुदायिक शौचालय 91 के सापेक्ष महज नौ ही बनाए जा सके हैं। देसही देवरिया में लक्ष्य 1 लाख 20 हजार 789 के सापेक्ष 50 हजार 28 ही सृजित हो पाया है। पंचायत भवन 37 के सापेक्ष एक, सामुदायिक शौचालय 64 के सापेक्ष दो बने हैं।

चार विकास खंडों की प्रगति खराब मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

शिव शरणप्पा जीएन, सीडीओ देवरिया

chat bot
आपका साथी