चौकी प्रभारी समेत 23 लोगों के खिलाफ लूट व मारपीट का मुकदमा

जागरण संवाददाता देवरिया खामपार पुलिस ने अपने उप निरीक्षक समेत 23 लोगों के खिलाफ मारपीट स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:57 PM (IST)
चौकी प्रभारी समेत 23 लोगों के खिलाफ लूट व मारपीट का मुकदमा
चौकी प्रभारी समेत 23 लोगों के खिलाफ लूट व मारपीट का मुकदमा

जागरण संवाददाता, देवरिया: खामपार पुलिस ने अपने उप निरीक्षक समेत 23 लोगों के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

पिपरा उत्तर पट्टी के रहने वाले शेषमणि शर्मा का कहना है कि पंचायत चुनाव में फर्जी मतदान करने से रोके जाने को लेकर कुछ लोगों ने उनसे विवाद किया। अगले दिन उनके दरवाजे पर चढ़कर मारपीट किए और 200 रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर भिगारी बाजार के चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह पहुंचे और न्याय दिलाने की बजाय पिटाई कर अपमानित किए। इस मामले में पुलिस ने सुधाकर सिंह व शाहिल सिंह तथा 20 अज्ञात पर मारपीट, लूट समेत विभिन्न धारा में तथा उप निरीक्षक पर मारपीट व धमकी देने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मनोज प्रजापति ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

--

असलहा लहराते फोटो वायरल, पुलिस ने हिरासत लिया जागरण संवाददाता, बघौचघाट: थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का असलहा लहराते फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

युवक के हाथ में कट्टा दिख रहा है। इंटरनेट मीडिया पर उसने दो फोटो शेयर किया है। फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस सक्रिय हो गई। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने कहा कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। अभी तक असलहा बरामद नहीं किया जा सका है। असलहे की तलाश की जा रही है।

--

आए दिन युवा असलहे के साथ फोटो कर रहे वायरल

यह पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी कई युवक फोटो असलहा के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर चुके हैं। भलुअनी में तीन व बरहज में दो मामले सामने आने के बाद पुलिस उन्हें जेल भेज चुकी है।

chat bot
आपका साथी