मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी, मुकदमा दर्ज

विद्युत विभाग की टीम ने गुरुवार को अभियान चलाकर मीटर से बाइपास करके विद्युत चोरी करते एक व्यक्ति को पकड़ा जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:08 AM (IST)
मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी, मुकदमा दर्ज
मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी, मुकदमा दर्ज

देवरिया : विद्युत विभाग की टीम ने गुरुवार को अभियान चलाकर मीटर से बाइपास करके विद्युत चोरी करते एक व्यक्ति को पकड़ा, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जांच के दौरान बकाए में कुल 33 कनेक्शन काटे गए, जबकि 15.23 लाख रुपये की वसूली की गई।

अवर अभियंता रोशन कुमार ने ट्यूबवेल कालोनी व रुद्रपुर रोड पर जांच किए। जांच के दौरान कुल 10 कनेक्शन काटे तथा 4.23 लाख रुपये की वसूली की गई। उधर ट्यूबवेल कालोनी में राजन सिंह पुत्र स्व. बिहारी शरण सिंह ने एक किलोवाट का कामर्शियल कनेक्शन ले रखा है, लेकिन मीटर से बाइपास करके ई- रिक्शा चार्जिंग कर रहे थे। उनके खिलाफ अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। अमित प्रताप सिंह ने उमानगर में बकाए में 1 कनेक्शन काटे तथा 5.01 लाख रुपये, संदीप कुमार ने 10 कनेक्शन तथा 3.16 लाख, वीरेंद्र कुमार ने रामगुलाम टोला में नौ कनेक्शन तथा 2.83 लाख रुपये वसूल किए।

chat bot
आपका साथी