नहीं मिली रोडवेज से बसें, परेशान रहे यात्री

सोमवार को शहर में हर तरफ जाम के चलते लोग परेशान रहे। जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही कोतवाली पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। उधर यातायात पुलिस ने 65 वाहनों का ई-चालान किया। मोबाइल पर मैसेज जाने के बाद वाहन के चालान होने की जानकारी उन्हें हो पाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 11:43 PM (IST)
नहीं मिली रोडवेज से बसें, परेशान रहे यात्री
नहीं मिली रोडवेज से बसें, परेशान रहे यात्री

देवरिया: महानगरों से छठ पूजा मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में शहर व गांवों में पहुंच रहे हैं। महानगरों से लोग ट्रेन से व बसों से जिला मुख्यालय तक तो पहुंच जा रहे हैं लेकिन यहां से शाम को घर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को पूरा दिन रोडवेज में बसों की कमी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

दिन में जब भी रोडवेज की बस आती लोग सलेमपुर, बरहज व रुद्रपुर जाने के लिए पीछे-पीछे दौड़ने लगते। अभी उसके अंदर से सवारी उतर भी नहीं पाती कि लोग खिड़की से अपना बैग, रुमाल आदि रख कर सीट कब्जा करने लगते। यह दृश्य पूरा दिन देखने को मिला। यात्रियों की भीड़ के सामने बसें कम पड़ गई। उधर प्राइवेट में काफी कम बस व जीप के चलने से भी परेशानी खड़ी हुई है। दिन में कई लोगों को मजबूरी में आटो व अन्य वाहनों को बुक कर घर जाते देखा गया।

एआरएम ओम कुमार मिश्र ने बताया कि यात्रियों को असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाता है। जहां के लिए ज्यादा सवारी निकल रही है, वहां बसों को भेजा जा रहा है।

सड़क की पटरी पर सजी दुकानें, शहर में जाम,नागरिक हलकान

सोमवार को शहर में हर तरफ जाम के चलते लोग परेशान रहे। जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही कोतवाली पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। उधर यातायात पुलिस ने 65 वाहनों का ई-चालान किया। मोबाइल पर मैसेज जाने के बाद वाहन के चालान होने की जानकारी उन्हें हो पाई।

ऐसे तो शहर में हर दिन जाम की समस्या रहती है, लेकिन सोमवार को जाम की समस्या विकराल हो जाती है। इस बार तो चार दिनों के बाद कार्यालय खुले तो जाम की समस्या और बढ़ गई। सुबह नौ बजे से ही शहर में वाहन रेंगने लगे। रुद्रपुर रोड से लेकर पुरवा तक वाहनों की लंबी कतार होने के चलते वाहन रेंगते रहे। यह स्थिति सिविल लाइंस रोड पर अपराह्न चार बजे तक बनी रही। इसके अलावा मालवीय रोड, कोतवाली रोड, सीसी रोड, राघव नगर, जल कल रोड, अंसारी रोड पर भी यही स्थिति रही। सिविल लाइंस व मालवीय रोड पर तो पटरी पर छठ के चलते दुकानें सज गई हैं, साथ ही पटरी पर ही लोग अपने वाहन भी खड़ा करने लगे हैं, जिसके चलते यह दिक्कत और बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी