बसपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की दूसरी सूची

वार्ड संख्या 19 से जय गणेश निषाद पुत्र दिलराज निषाद 3

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 12:04 AM (IST)
बसपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की दूसरी सूची
बसपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की दूसरी सूची

देवरिया: बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के नाम की दूसरी सूची भी रविवार को जारी कर दी। जिसमें वार्ड संख्या एक से डा. खुशबू सिद्दीकी पत्नी डा. अली माझी, पांच से लैला बेगम पत्नी जनाब अनवर, नौ से अंजू देवी पुत्र वधू शिब्बन लाल सिंह, 24 से अर्चना निषाद पत्नी चन्द्रशेखर निषाद, 26 से चन्द्रगुप्त यादव पुत्र ईश्वर चन्द्र यादव, 27 से अखिलेश मिश्र राजन बाबा पुत्र नागेन्द्र मिश्रा, 36 से यशोदा भारती पत्नी राजदेव प्रसाद, 42 से अजय कुमार कुशवाहा पुत्र बंका लाल कुशवाहा, 44 से सुनीता सिंह पत्नी संजय सिंह, वार्ड संख्या 19 से जय गणेश निषाद पुत्र दिलराज निषाद, 38 से फातिमा खातून पत्नी जनाब आजम अली के नाम की घोषणा की है।

आम आदमी पार्टी ने जारी की 31 प्रत्याशियों की सूची

देवरिया: आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी अनूप पांडेय ने शहर के एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल मान कर आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में है। छह माह से पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दावेदारों को चिह्नित करने का काम कर रहे थे। ईमानदार व बेदाग छवि वाले लोगों को पार्टी ने मैदान में उतारने का फैसला किया है। अभी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 31 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की जा रही है। जल्द ही अन्य सीट से भी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

वार्ड संख्या 11 से गनेश तिवारी, वार्ड संख्या 17 से भूप नारायण सिंह, 21 से श्रीमती राजवंशी देवी, 22 से शीला देवी, 26 से रामकिशोर चौहान, 31 से नीरा देवी, 32 से सतीश कुमार, 36 से रेखा द्विवेदी, 41 से सत्येंद्र यादव, 51 से धर्मेंद्र यादव, 53 से भृगुनाथ प्रसाद, 56 से धीरज गोड़, 29 से डब्लू शेख, 24 से जनक कुंवरी देवी, 55 से वरुण सिंह बघेल, 32 से सतीश कुमार, 9 से स्वामीनाथ चौरसिया, 16 से दिलीप कुमार, 23 से महेंद्र गौतम, 15 से सुदीन कुमार, 49 से उमेश कुमार पर्वत, 54 से हरिशचंद यादव, 28 से विजय साहनी, तीन से गीता देवी, 25 से आशाराम सिंह, 27 से सूरज दुबे, सात से शाम यादव, 40 से रेनू यादव, 50 से अजय राय, एक से मीरा देवी, 38 से पारकली देवी प्रत्याशी बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी