छात्रों का विवरण अपलोड नहीं करने वाले 17 विद्यालयों को को नोटिस

जूता मोजा बैग ड्रेस के लिए भेजे जा रहे हैं 1100 रुपये

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:10 PM (IST)
छात्रों का विवरण अपलोड नहीं करने वाले 17 विद्यालयों को को नोटिस
छात्रों का विवरण अपलोड नहीं करने वाले 17 विद्यालयों को को नोटिस

जागरण संवाददाता, देवरिया: छात्रों को ड्रेस, बैग, जूता-मोजा के लिए सीधे उनके अभिभावक के खाते में शासन 1100 रुपये भेज रहा है, लेकिन कुछ विद्यालय छात्रों का विवरण अपलोड करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। माध्यमिक विद्यालय से जुड़े कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का विवरण विभागीय साइट पर अपलोड करने में लापरवाही बरतने वाले 17 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी किया है।

इन विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज गौनरिया, गौतम इंटर कालेज पिपरा रामधर, ज्ञान प्रकाश इंटर कालेज भलुअनी, शांति निकेतन इंटर कालेज टेकुआ, इंटर कालेज खामपार, एडी इंटर कालेज गंभीरपुर मालीबारी, बलदेव स्वामी इंटर कालेज बैरौना, जनता इंटर कालेज परसिया बरडीहा, बैकुंठनाथ पवहारी संस्कृत महाविद्यालय, चंडिका इंटर कालेज नेमा, इंटर कालेज पिडी, पंडित जवाहर लाल कृषक इंटर कालेज कालेज महुआबारी, श्रीमती गुनराजी देवी महुआबारी, जनता इंटर कालेज रामपुर अवस्थी, आदर्श रामचंद्र इंटर कालेज चोरडीहा, बीआरडी इंटर कालेज देवरिया, बाबा इंद्रमणि टीकर शामिल है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र नाथ गुप्ता ने कहा कि छात्रों के बारे में डाटा अपलोड नहीं करना लापरवाही है। 17 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी की गई है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। भटनी रेलवे स्टेशन पर भोजनालय का उद्घाटन

भटनी: स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार को भोजनालय का उद्घाटन किया गया। अब यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही भोजन मिल जाएगा। यहां एक दशक पहले भोजनालय था, लेकिन बाद में बंद कर दिया गया। बुधवार को इस अत्याधुनिक भोजनालय का आइओडब्ल्यू रणविजय सिंह व स्टेशन अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान आरपीएफ के निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय, जीआरपी थानाध्यक्ष मुस्ताक अहमद, एसआइ अमित कुमार, सीआइबी के प्रभारी अरविद यादव, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी