लोकतंत्र को बचाने के लिए बैलेट से चुनाव जरूरी

सरकार ईवीएम का दुरुपयोग चुनाव जीतने के लिए कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:57 PM (IST)
लोकतंत्र को बचाने के लिए बैलेट से चुनाव जरूरी
लोकतंत्र को बचाने के लिए बैलेट से चुनाव जरूरी

देवरिया: बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा ईवीएम के विरोध में चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा शुक्रवार को देवरिया पहुंची। टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने ईवीएम के बजाय बैलट से चुनाव कराने की पुरजोर वकालत की।

राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा देश में ईवीएम से चुनाव कराया जा रहा है। ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ पुष्ट होने के बाद चुनाव प्रणाली और निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए बैलट से चुनाव कराया जाना चाहिए। तकनीकी रूप से भारत से अधिक दक्ष कई देशों में ईवीएम बंद कर अब बैलट से चुनाव कराया जा रहा है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने कहा कि भाजपा चुनाव में तो बेईमानी कर रही है, समाज में धर्म और जाति के नाम पर समाज में जहर बो रही है। कार्यक्रम को मोहम्मद अजहरी, मनोज कुमार, मोहम्मद चांद, किरन चौधरी आदि ने संबोधित किया।

इस दौरान कमलेश उर्फ मुन्ना चौरसिया, दिनेश चौरसिया, नत्थू यादव, मुन्ना यादव, राहुल गौतम, अनिता बौद्ध, सुनैना पासवान, योगेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी