उल्लास के साथ मनाया गया श्रीनन्द महोत्सव, झूमें लोग

तिरुपति बालाजी मंदिर में महोत्सव का दूसरा दिन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:05 AM (IST)
उल्लास के साथ मनाया गया श्रीनन्द महोत्सव, झूमें लोग
उल्लास के साथ मनाया गया श्रीनन्द महोत्सव, झूमें लोग

देवरिया : शहर के कसया रोड स्थित श्रीतिरुपति बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जयंती महोत्सव में कोविड-19 के सरकारी नियमों का पालन करते हुए दूसरे दिन शुक्रवार को श्रीनन्द महोत्सव उर्फ दधिकर्दम उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में विराजमान श्री बालकृष्ण एवं श्रीवेणुवादन करते श्रीवेणुगोपाल भगवान जैसे ही स्वर्णिम झूले पर विराजे, वैसे ही भक्तजन भक्ति के उमंग में भरकर नृत्य करने लगे।

मंदिर में चारों तरफ भक्तिमय वातावरण था, लोग नाच रहे थे, गा रहे थे, टॉफी आदि लूट रहे थे तथा लुटा भी रहे थे। देखने से लग रहा था, मानों गोकुल वृन्दावन में आ गए हैं। लखनऊ से पधारे नीरजकृष्ण व्यास की रसिया बधाई भजन, तबले पर अनुप तिवारी, ढोल मृदंग पर विवेक मिश्र, सोहर राजेश मणि, नृत्य करते रविन्द्र प्रताप सिंह तथा श्रीनिवास मद्धेशिया उत्सव में चार चांद लगा दिया। मंदिर के धर्मकर्ता जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य ने श्री वेंकटेश बालकृष्ण भगवान से विश्व में शान्ति एवं कोरोना वायरस से रक्षा के लिये प्रार्थना किया। भगवान वेंकटेश बालकृष्ण भगवान की कृपा से विश्व मंगलमय होगा।

यहां मुख्य अतिथि संस्कृत के विशिष्ट विद्वान श्रीरामनारायणाचार्य, दयाशंकर मणि,प्रभुदयाल जायसवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी