गुस्साए टैंकर चालकों ने कार्य ठप कर किया प्रदर्शन

हिदुस्तान आयल डिपो में टैंकर में तेल भरते समय प्रेशर पाइप बाहर निकलने से खलासी का शरीर पेट्रोल से नहाया। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। सुरक्षाकर्मियों ने आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:19 PM (IST)
गुस्साए टैंकर चालकों ने कार्य ठप कर किया प्रदर्शन
गुस्साए टैंकर चालकों ने कार्य ठप कर किया प्रदर्शन

देवरिया: हिदुस्तान आयल डिपो में टैंकर में तेल भरते समय प्रेशर पाइप बाहर निकलने से खलासी का शरीर पेट्रोल से नहाया। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। सुरक्षाकर्मियों ने आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देख देर शाम गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर टैंकर चालकों ने डिपो प्रशासन पर सुरक्षा मानकों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कई घंटे तक तेल भरने का कार्य ठप रहा। मान मनौव्वल में डिपो प्रबंधन जुटा था।

डिपो के भंडारण गृह से सुनील फीलिग स्टेशन महाराजगंज के लिए पेट्रोल भरने लिए टैंकर गैंट्री एरिया में खड़ा किया गया। ड्राइवर व खलासी गाड़ी के बगल में खडे होकर गाड़ी भरने की प्रतीक्षा करने लगे। प्रेशर पाइप से टैंकर में पेट्रोल भरने के लिए जैसे ही दवाब हुआ। पाइप ऊपर की ओर आ गया। बगल में खड़े गोरखपुर के खजनी के मल्हनापार के रहने वाले खलासी अली अहमद पेट्रोल के प्रेशर से दूर जा गिरे। उसकी हालत बिगड़ गई। डिपो प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि गैंट्री एरिया नंबर एक पर टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान खलासी के चेहरे पर प्रेशर पाइप से तेल जा टकराया। जिससे उसकी आंखों और मुंह सहित शरीर में जलन की शिकायत पर जिला चिकित्सालय भेजा गया था। स्थिति खराब होने पर गोरखपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया है। महिला के साथ हुई मारपीट में मुकदमा दर्ज

भटनी थाना क्षेत्र के चौरिया गांव की रहने वाली रीता देवी पत्नी सुनील कुमार गौतम की पिटाई करने, जान से मारने की धमकी देने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को सुरेंद्र कुमार गौतम उर्फ सुमंत तथा इंद्रबल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

chat bot
आपका साथी