आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्टफोन, खिल उठे चेहरे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 58 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:16 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्टफोन, खिल उठे चेहरे
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्टफोन, खिल उठे चेहरे

देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 58 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया। स्मार्ट फोन पाते ही उनके चेहरे खिल उठे। अपने केंद्र की सूचनाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्मार्ट फोन से ही अपलोड करेंगी। जिले में 3018 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस सुविधा से लैस किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक निश्चित उद्देश्य के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है। सभी कार्यकर्ता स्मार्टफोन और इनफेरो मीटर का प्रयोग करें, जिससे जनपद में कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न हो सके। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए स्मार्टफोन का विशेष महत्व है। इससे बच्चों से संबंधित कई तरह की जानकारी, आंकड़े, प्रगति सहित बहुत सी सूचनाएं डिजिटल हो जाएंगी। स्मार्ट फोन में इनबिल्ट पोषण ट्रैकर एप के माध्य से कुल 12 तरह की रिपोर्ट निकलेगी। इस दौरान सदर विधायक डा.सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक सुरेश तिवारी, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, डा.संजीव शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी मीनू सिंह आदि मौजूद रहीं।

---------------------------------

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जताया आभार

राघव नगर पूर्वी की कार्यकर्ता श्वेता सिंह ने कहा कि आफिस संबंधित कार्य के लिए स्मार्टफोन की आवश्यकता थी। भीमपुर की मंजू देवी ने कहा कि सूचनाओं को अपलोड करने के लिए अब किसी के पास नहीं जाना होगा। रिपोर्ट संबंधित जानकारी स्मार्टफोन से ही अपलोड किया जाएगा। डेहरी की अंजली तिवारी ने कहा कि यह व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। अब हर जानकारी मोबाइल से ही मिल जाएगा।

---------------------------

इनको मिला स्मार्टफोन

रुद्रपुर विकास खंड की पुष्पा पांडेय, आरती देवी, पूनम जायसवाल, नुरुफशा, सुनीता यादव, सलेमपुर की रिमझिम सिंह, कुसुम मिश्रा, सरिता देवी, चंद किरण, अंजली तिवारी, भाटपाररानी की मीना देवी, सावित्री देवी, संगीता, उमा देवी, आशा देवी, पथरदेवा की सरिता देवी, रीता देवी, प्रमिला देवी, बरी शाहिदा, सरोज सिंह, रामपुर कारखाना की सीमा, ऊषा तिवारी, राजकुमारी, सरिता सिंह, गुंजन यादव, ललिता देवी, आशा देवी, संगीता देवी, ममता सिंह, अमीना यादव, संध्या देवी, अनीता देवी, सरिता देवी, बरहज की मंशा सिंह, रीना सिंह, संजू यादव, तारा सिंह को फोन दिया गया। जबकि शहर की अनीता यादव, शालिनी श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, सुषमा पांडेय, सुनीता सोनकर, मीना जोशी, वंदना कुमारी, मीना देवी, उमा श्रीवास्तव, बिदू बरनवाल, सदर विकास खंड की इंदू सिंह, डालिम पाल, निधि दुबे, निर्मला गुप्ता, मीरा यादव, मंजू सिंह, रीना पाठक, ममता गुप्ता, अनीता वर्मा, सुनीता यादव को स्मार्टफोन मिला।

-------------------------

डाटा नहीं किया जा सकता डिलीट

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जो मोबाइल मिला है, उसमें तीन जीबी का रैम व 32 जीबी का इंटरनल मेमोरी है। स्मार्टफोन में पोषण ट्रैकर एप पहले से ही मौजूद है। जिसे किसी भी दशा में डिलीट नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी