बाइक से जांच करने पहुंचे एसीएमओ, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील

शहर के बीचो-बीच छहमुखी चौराहे पर एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर सीएमओ कार्यालय पर शिकायत मिली थी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:22 PM (IST)
बाइक से जांच करने पहुंचे एसीएमओ, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
बाइक से जांच करने पहुंचे एसीएमओ, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील

देवरिया: शहर के बीचो-बीच छहमुखी चौराहे पर एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर सीएमओ कार्यालय की लंबे समय से नजर थी। पंद्रह दिन पूर्व शिकायत मिलने पर जांच के लिए एसीएमओ सुरेंद्र ¨सह पहुंचे तो संचालक केंद्र बंद कर फरार हो गया, जिससे टीम को वापस आना पड़ा था। मंगलवार को एसीएमओ मोटरसाइकिल से अल्ट्रा साउंड केंद्र पहुंचे और वहां से अपने अन्य कर्मचारियों तथा एसडीएम को फोन कर बुलाया। जांच के बाद अल्ट्रासाउंड केंद्र को उपजिलाधिकारी ने सील करा दिया।

टीम ने काफी देर तक अभिलेखों की जांच की, जिसमें रिकार्ड भी अधूरे मिले। जांच में पता चला कि जिस चिकित्सक की तैनाती केंद्र पर है वह अल्ट्रासाउंड नहीं कर रहा था, उसकी जगह कोई और मरीज का अल्ट्रासाउंड कर रहा था। टीम के पहुंचने के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। छहमुखी चौराहा पर पीवी बरनवाल की मकान है वह अपनी मकान में ही अभय अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाते हैं। अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पंद्रह दिन पूर्व किसी ने ¨लग की जांच करने की शिकायत की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर जांच का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। छापेमारी के दौरान सीएमओ कार्यालय के अरुण शाही, एमपी तिवारी, सरोज तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी