महायोजना तैयार करने के लिए सर्वे कार्य में लाएं तेजी

कार्य पूरा किए जाने को लेकर डीएम ने की समीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 12:12 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 12:12 AM (IST)
महायोजना तैयार करने के लिए सर्वे कार्य में लाएं तेजी
महायोजना तैयार करने के लिए सर्वे कार्य में लाएं तेजी

देवरिया: देवरिया महायोजना तैयार करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बुधवार की शाम वर्चुअल बैठक के जरिए अबतक के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य में तेजी लाएं। शहर के विस्तारीकरण में जनसुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक, पार्किंग, सीवरेज सिस्टम, ग्रीन ओपेन एरिया आदि पर विशेष ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत जीआइएस आधारित तैयार हो रही देवरिया महायोजना 2031 के लिए विभिन्न विभागों से डाटा प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर हैदराबाद से प्रस्तावित योजना का भी प्रस्तुतीकरण करते हुए उस पर सुझाव के साथ चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर सर्वे कार्य पूरा करें। कोलकाता की कंपनी को निर्देश दिया कि इस कार्य में लेखपालों, सभासदों का भी सहयोग प्राप्त करें। महायोजना तैयार किए जाने के लिए राजस्व व नगरपालिका की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। शहरी विकास के लिए आवश्यक सभी आधारभूत आवश्यकताओं व प्रबंधों को महायोजना में शामिल किया जाना चाहिए। शहरी क्षेत्र में आवासीय, व्यवसायिक आदि का विस्तार अधिक हो रहा है। उसे ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार करें। मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिद ने शहरी क्षेत्र में जल संरक्षण कार्यों को शामिल करने पर जोर दिया। उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, ईओ नगरपालिका रोहित सिंह, सर्वे एजेंसी के परामर्शदाता सुनील बिहारी आदि मौजूद रहे। खाद्य सुरक्षा टीम ने बरहज और भलुअनी में लिए नमूने

देवरिया: खाद्य सुरक्षा टीम ने बुधवार को बरहज और भलुअनी में दुकानों से नमूना लिए। टीम के आने की सूचना पर नगर सहित आसपास के चौराहे की अधिकांश दुकान बंद हो गई। टीम ने बरहज में एक दुकान से दो और भलुअनी कस्बा की दो दुकानों से चार नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान शिवेंद्र गुप्त, रंजन श्रीवास्तव मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी