शराब तस्करी व अपराराध रोकने को बनेगी नई टीम

देवरिया में दो जगह टीम तैनात करने की चल रही है कवायद।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 11:27 PM (IST)
शराब तस्करी व अपराराध रोकने को बनेगी नई टीम
शराब तस्करी व अपराराध रोकने को बनेगी नई टीम

देवरिया: जिले में शराब तस्करी व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नई टीम बनेगी। टीम की तैनाती दो जगह होगी। टीम का गठन चंद दिनों में होगा।

पड़ोसी प्रांत बिहार में शराब पर पाबंदी के बाद देवरिया के रास्ते बड़े पैमाने पर वहां के लिए शराब की तस्करी शुरू हो गई है। आए दिन हो रही बरामदगी को देखते हुए पुलिस की दो नई टीम गठित करने की तैयारी शुरू हो गई है। यह टीम गौरीबाजार थाना क्षेत्र व सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर तैनात की जाएगी। यहां 24 घंटे वाहनों की चेकिग होगी। जिस रास्ते से शराब की सर्वाधिक तस्करी होने की शिकायत मिल रही है, उस रास्ते पर ही इस टीम को तैनात किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि टीम बनाई जा रही है। जल्द ही तैनाती कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी