देवरिया में 8594 लोगों को लगे कोरोना के टीके

सीएमओ डा. आलोक पांडेय एसीएमओ डा. संजय चंद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंहएसीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:58 AM (IST)
देवरिया में 8594 लोगों को लगे कोरोना के टीके
देवरिया में 8594 लोगों को लगे कोरोना के टीके

देवरिया: कोरोना टीकाकरण में लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को बुजुर्गों व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी व पीएचसी पर कुल लक्ष्य 12480 के सापेक्ष कोरोना के 8594 कोरोना के टीके लगाए गए। कुल 101 टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगाए गए टीके की कुल उपलब्धि 68.86 फीसद रही।

इस बीच 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4042 लोगों को प्रथम डोज, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 2773 व मात्र पांच हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना का प्रथम डोज, 37 फ्रंट लाइन वर्करों को प्रथम डोज व 18 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज, 10 हेल्थकेयर वर्कर को दूसरा डोज, 45 वर्ष से अधिक आयु के 26 लोगों को दूसरा डोज, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 1683 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सीएमओ डा. आलोक पांडेय, एसीएमओ डा. संजय चंद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह,एसीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। टीकाकरण केंद्र का विधायक ने लिया जायजा

देवरिया: सरकार द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक देश भर में चलाए जा रहे टीका उत्सव अभियान के तहत सोमवार को सदर विधायक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पंहुच स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के दौरान अस्पताल द्वारा दी जा रही व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। रजिस्ट्रेशन सेंटर पर टीकाकरण की स्थिति सदर विधायक ने पूछा यहां 590 का रजिस्ट्रेशन तथा 116 लोगों के टीकाकरण की जानकारी दी गई। इस पर विधायक ने सीएमओ तथा सीएमएस से टीकाकरण में और तेजी ले आने का निर्देश दिया। टीकाकरण कराने आए एक व्यक्ति द्वारा टीका लगाने के बाद बुखार आदि की दवा न देने की शिकायत की। सदर विधायक ने सीएमएस को फटकार लगाई तथा तत्काल दवाएं देने के लिए निर्देशित किया। एक व्यक्ति द्वारा टीका लगा रही स्टाफ नर्स द्वारा दु‌र्व्यवहार की शिकायत सदर विधायक से की गई।

इस दौरान सीएमओ डा.आलोक पांडेय, सीएमएस डा. एएम वर्मा, मीडिया प्रमुख भाजपा अम्बिकेश पांडेय, नगर अध्यक्ष भाजपा संजय पांडेय, उमेश मिश्रा, जयराम पासवान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी