391 लोग स्वस्थ, 3550 की रिपोर्ट निगेटिव

देवरिया जिले में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का ग्राफ बढ़ रहा है। सोमवार को 391 ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:25 PM (IST)
391 लोग स्वस्थ, 3550 की रिपोर्ट निगेटिव
391 लोग स्वस्थ, 3550 की रिपोर्ट निगेटिव

देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का ग्राफ बढ़ रहा है। सोमवार को 391 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए, वहीं 337 नए केस भी मिले हैं। संक्रमितों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

लार के रहने वाले अतुल कुमार सिंह व राम बिहारी पांडेय पांच दिनों से कोरोना पाजिटिव थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार की रात मौत हो गई। इसी के साथ जिले में मरने वालों की संख्या 145 हो गई है।

सोमवार को मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में 337 लोग पाजिटिव मिले, जबकि 3550 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 16095 हो गई है। वहीं 12934 लोग स्वस्थ हो चुके हैैं, सक्रिय केस 3016 हैं।

---

हमने टीका लगवाया, आप भी लगवाएं

मैंने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है। सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने में आगे आना चाहिए। वैक्सीन लगवाने से संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम रहता है। इसके अलावा शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ती है। सभी लोग कोरोना का टीका लगवाने जरूर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन भी स्वयं करें।

डा. आर के श्रीवास्तव

वरिष्ठ परामर्शदाता, बाल रोग

जिला चिकित्सालय देवरिया मैंने वैक्सीन लगवाया, आप भी लगवाएं

मैंने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है और पूरी तरह से सुरक्षित हूं। आप भी वैक्सीन लगवा लें और कोरोना को हराने में देश के साथ खड़े हों। कोरोना का टीका ले चुके लोगों में किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं दिखाई दिया है। किसी में भी साइड इफेक्ट की खबर किसी भी सेंटर से नहीं सुनने को मिली है। टीकाकरण के बाद सभी लाभार्थी अपनी -अपनी ड्यूटी पर कार्यरत हैं। डा.श्रीपति मिश्र

पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी