38 दिन बाद भी नहीं लगा लुटेरों का सुराग

देवरिया के गौरीबाजार के बखरा के समीप स्टांप वेंडर से लूट का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:00 AM (IST)
38 दिन बाद भी नहीं लगा लुटेरों का सुराग
38 दिन बाद भी नहीं लगा लुटेरों का सुराग

देवरिया: गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बखरा के समीप स्टाम्प वेंडर से हुई लूट के मामले में 38 दिन बाद भी एसओजी खाली हाथ है। कुशीनगर, महराजगंज समेत कई जनपदों में भी पुलिस ने अपनी दस्तक तो दी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं।

गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चारखरी निवासी रामवृक्ष कुशीनगर जनपद की हाटा तहसील में स्टांप वेंडर हैं। 15 सितंबर को वह स्टांप बेच कर देर रात लौटे तथा टेंपो से उतरे। पैदल ही घर जा रहे थे उसी समय बाइक सवार दो बदमाश आए और उनको धमकाते हुए रुपये व स्टांप से भरा झोला लूट कर फरार हो गए। झोले में डेढ़ लाख रुपये नकद, लगभग पांच लाख रुपये का स्टांप था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है, देवरिया के अलावा कुशीनगर व महराजगंज के भी कुछ शातिर बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल का कहना है कि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी