देवरिया में 3637 की रिपोर्ट निगेटिव, एक मिला संक्रमित

होम आइसोलेशन में 64 संक्रमित व एमसीएच विग कोविड अस्पताल में 21 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 19799 लोग स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 02:09 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 02:09 AM (IST)
देवरिया में 3637 की रिपोर्ट निगेटिव, एक मिला संक्रमित
देवरिया में 3637 की रिपोर्ट निगेटिव, एक मिला संक्रमित

देवरिया: जिले में कोरोना का संक्रमण काफी कम हो गया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरूक करने में जुटा है। जागरूकता के कारण कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। सोमवार को 3637 की रिपोर्ट निगेटिव व एक की रिपोर्ट पाजिटिव रही। चौबीस घंटे में कोरोना से मात्र एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हुई है। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 214 हो गई है। 47 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय केस की संख्या घट कर 125 हो गई है। संक्रमितों की कुल संख्या 20138 हो गई है।

होम आइसोलेशन में 64 संक्रमित व एमसीएच विग कोविड अस्पताल में 21 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 19799 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा अर्बन न्यू पीएचसी रामनाथ देवरिया, चकियवां ढाला व सोमनाथ के अलावा पथरदेवा पीएचसी, तरकुलवा सीएचसी व गांवों में कोरोना की जांच की जा रही है।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि कोरोना का संक्रमण जिले में काफी कम हो गया है। आज कोरोना से मात्र एक मौत हुई है जबकि मात्र एक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना का टीका लगवाएं, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

शासन ने प्राइवेट में कोरोना टीका लगाने के लिए निर्धारित किया वैक्सीन का मूल्य

देवरिया: शासन ने प्राइवेट में टीका लगाने के लिए मूल्य का निर्धारण कर दिया। इसकी सूचना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक ने डीएम व सीएमओ को पत्र भेज कर सूचना दी है। जिसके मुताबिक कोविशील्ड के एक डोज का मूल्य 600 रुपये व जीएसटी 30 रुपये तथा लगाने का चार्ज 150 रुपये सहित 780 रुपये देना होगा। को- वैक्सीन के एक डोज का मूल्य 1200 रुपये, जीएसटी 60 रुपये तथा सर्विस चार्ज 150 रुपये समेत 1410 रुपये व स्पुतनिक बी का प्रति डोज का मूल्य 948 रुपये, जीएसटी 47.40, सर्विस चार्ज 150 रुपये समेत 1145 रुपये तय किया गया है।

chat bot
आपका साथी