देवरिया में 3534 लोगों ने उत्साह के साथ लगवाया टीका

18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 1487 लोगों को कोरोना का प्रथम डोज दिया गया। 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के उम्र के बीमार 1114 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज 149 को द्वितीय डोज व 60 वर्ष से ऊपर 580 को प्रथम डोज व 198 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 01:49 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 01:49 AM (IST)
देवरिया में 3534 लोगों ने उत्साह के साथ लगवाया टीका
देवरिया में 3534 लोगों ने उत्साह के साथ लगवाया टीका

देवरिया: कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता आई है। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। युवा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्वयं टीकाकरण के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं। 99 केंद्रों पर 3534 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण का कुल लक्ष्य 9000 रखा गया था।

18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 1487 लोगों को कोरोना का प्रथम डोज दिया गया। 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के उम्र के बीमार 1114 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज, 149 को द्वितीय डोज व 60 वर्ष से ऊपर 580 को प्रथम डोज व 198 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। इस बीच एक हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज लगाया गया। पांच फ्रंट लाइन वर्करों को प्रथम डोज दिया गया।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने बताया कि टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। अधिक से अधिक लोग टीका लगवाए इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। 17 लोग हुए स्वस्थ, 2261 की रिपोर्ट निगेटिव

देवरिया: जिले में कोरोना का संक्रमण हासिए पर चला गया है। कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक जांच करा रहा है, वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहा है। बुधवार को 2261 की रिपोर्ट निगेटिव व एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई। चौबीस घंटे में कोरोना से मात्र एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हुई। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 215 हो गई है। 17 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय केस की संख्या घट कर 105 हो गई है। संक्रमितों की कुल संख्या 20141 हो गई है।

होमआइसोलेशन में 44 संक्रमित व एमसीएच विग कोविड अस्पताल में 21 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 19821 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की सीएचसी, पीएचसी में कोरोना की जांच की जा रही है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि कोरोना का संक्रमण जिले में काफी कम हो गया है। आज कोरोना से मात्र एक मौत हुई है जबकि कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट शून्य है। यह काफी सुखद है।

chat bot
आपका साथी