350 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

सदर कोतवाली खोराराम में दोपहर को विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से 20 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इसी तरह महुआनी में लगी आग से पांच एकड़ कतरारी मुकुंदपुर में लगी आग से 20 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:41 AM (IST)
350 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख
350 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

देवरिया: जिले में सोमवार को आग का कहर जारी रहा। सदर कोतवाली, तरकुलवा, रामपुर कारखाना, बरहज समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगी आग में साढ़े तीन सौ एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों व अग्निशमन टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का ब्योरा बना तहसीलदार को सौंप दिया।

सदर कोतवाली खोराराम में दोपहर को विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से 20 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इसी तरह महुआनी में लगी आग से पांच एकड़, कतरारी मुकुंदपुर में लगी आग से 20 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरौरा में मछली भूनने के दौरान ठंडल में आग पकड़ लिया। आग की लपटें निकलता देख आसपास के लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस दौरान गेहूं की 40 एकड़ फसल जल कर राख हो गई। भटनी के भरहेचौरा में गेहूं की फसल में आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिगारी

रामपुर कारखाना: थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर व गौरा के बीच सोमवार की दोपहर भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिगारी से आग लगने से 50 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इस दौरान भूसा बनाने वाली मशीन व ट्राली भी जल गई। इसी तरह सिरसिया में भी 20 एकड़ गेहूं की फसल जल गई। भूसा ट्राली जली

बरहज तहसील क्षेत्र के तीन गांवों में लगी आग से किसानों की 35 बीघा फसल जल कर राख हो गई। आग बुझाने पहुंचा दमकल वाहन में तकनीकी खराबी के कारण पंप चालू नहीं हुआ, जिससे आग खोरी गांव तक पहुंच गई। इसी तरह धौला पांडेय गांव में भूसा बनाते समय आग लगने से भूसा ट्राली जल गई।

कपरवार में आग लगने से किसान चंद्रशेखर, प्रभु, बंधन शर्मा, दिनेश शर्मा, तारकेश्वर शर्मा, राजेश शर्मा, राणा सिंह, राधेश्याम सिंह, सुदामा शर्मा, रमजान अंसारी, इंद्रावती, सुरेश शर्मा आदि की करीब पचीस बीघा गेहूं की फसल जल गई। दर्जी की दुकान में लगी आग 70 हजार का नुकसान

तरकुलवा: थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी दर्जी हंसराज पुत्र बाजीलाल की चौराहे पर दुकान में रविवार की रात आग लगने से हजारों रुपये का कपड़ा आदि सामान जल कर राख हो गया।

chat bot
आपका साथी