केंद्रों पर पहुंच 3004 लोगों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता देवरिया जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों में टीकाक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:02 PM (IST)
केंद्रों पर पहुंच 3004 लोगों ने लगवाया टीका
केंद्रों पर पहुंच 3004 लोगों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया:

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों में टीकाकरण कराने को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को लक्ष्य के सापेक्ष 45.24 फीसद लोगों ने टीका लगवाया। वहीं वैक्सीन के अभाव में कई जगहों पर टीका नहीं लग पा रहा है और लोगों को केंद्रों से वापस लौटना पड़ रहा है।

जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल समेत 47 केंद्रों को चिह्नित किया गया और 6640 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, जिसमें 3004 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें 45 से 59 वर्ष के 761 को प्रथम, 709 को द्वितीय, 60 वर्ष से अधिक के 366 लोगों को प्रथम व 1110 लोगों को द्वितीय डोज लगाया गया। एक हेल्थ वर्कर को प्रथम व तीन को द्वितीय, 30 फ्रंट लाइन वर्करों को प्रथम व चार को द्वितीय डोज लगाया गया।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हर दिन केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। टीका लगवाने के लिए लोग पहले आन-लाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।

---

कोरोना का टीका हम सभी के लिए आवश्यक है। कोरोना महामारी के बीच यह टीका वरदान है। टीका लगने के बाद मनोवैज्ञानिक रूप से भी लोग अपने आप को मजबूत समझ रहे हैं। अवधेश सिंह

बनकटा अमेठिया , देवरिया

---

सेल्फी प्वाइंट पर टीका लगवाने आए लोगों ने खिचवाया फोटो

जिला अस्पताल में टीका लगवाने आए लोगों ने टीका लगवाने के बाद खूब फोटो भी खिचवाए और इस पल को यादगार बनाया। सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिचवाने के लिए लोगों में होड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी