महिला के खाते से निकाले 2.95 लाख रुपये

नागभार निवासी प्रियंका मिश्रा पत्नी अजय मिश्रा का हनुमान मंदिर के समीप स्थित एसबीआइ में खाता है। प्रियंका का कहना है कि पति विदेश में है वह अपने खाते का संचालन करती हैं बुधवार को उनके मोबाइल पर मैसेज आया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:21 AM (IST)
महिला के खाते से निकाले 2.95 लाख रुपये
महिला के खाते से निकाले 2.95 लाख रुपये

देवरिया: जिले में एक बार फिर तेजी से साइबर अपराध बढ़ने लगा है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम नागभार निवासी एक महिला के खाते से जालसाजों द्वारा दो लाख 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया गया, हालांकि बैंक प्रशासन ने मेल कर एक लाख 50 हजार रुपये रोक लिया है। जबकि अन्य रुपये को वापस कराने में साइबर क्राइम सेल की टीम जुटी हुई है। टीम का दावा है कि जल्द ही गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नागभार निवासी प्रियंका मिश्रा पत्नी अजय मिश्रा का हनुमान मंदिर के समीप स्थित एसबीआइ में खाता है। प्रियंका का कहना है कि पति विदेश में है, वह अपने खाते का संचालन करती हैं, बुधवार को उनके मोबाइल पर मैसेज आया। कुछ ही देर बाद एक युवक ने फोन कर उनसे ओटीपी नंबर मांगने लगा। उनका कहना है कि उन्होंने ओटीपी नंबर नहीं दिया, इसके बावजूद भी उनके खाते से दो लाख 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया गया। बैंक पहुंच उन्होंने अपने खाते की निकासी पर रोक लगवाया। शाखा प्रबंधक ने पहल की और एक लाख 50 हजार रुपये रोक दिया। आवास दिलाने के नाम पर 84 हजार रुपये की महिला से ठगी

देवरिया: मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेन बाबू निवासी एक महिला से आवास दिलाने के नाम पर जालसाज ने 84 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में महिला ने एसपी कार्यालय पहुंच गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंपी है।

गांव की निर्मला देवी पत्नी चंद्रिका गुप्त के मोबाइल पर तीन दिन पहले फोन आया, फोन करने वाले ने अपने को सचिवालय लखनऊ में तैनात होने की बात कही। उसने बताया कि आवास देना है, आपको साढ़े चार लाख रुपये मिलेगा। इसके लिए दो हजार रुपये भेजना होगा, दो हजार लेने के बाद पुन: 40 हजार रुपये उसी समय मांग कर दिया। इस तरह से दो दिनों के अंदर निर्मला से जालसाज ने कुल 84 हजार रुपये एक खाते में जमा कराया। बाद में इसकी भनक अन्य लोगों को लगी तो महिला को समझाया और फिर लेकर एसपी डा.श्रीपति मिश्र के सामने पहुंचे। महिला का कहना है कि जालसाज अभी और रुपया भी मांग रहा है। नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये की मांग

देवरिया: लार थाना क्षेत्र के नदौली निवासी एक युवक से नौकरी के नाम पर जालसाज ने 3200 रुपये की मांग की है। इस मामले में युवक ने एसपी कार्यालय पहुंच शिकायत दर्ज कराई है। गांव के रत्नेश त्रिपाठी का कहना है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर काम करने के लिए आनलाइन आवेदन किया था, अब एक नंबर से फोन आ रहा है और नौकरी दिलाने के नाम पर 3200 रुपये की मांग की जा रही है। साथ ही तरह-तरह की बातें भी कही जा रही है। शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। मोबाइल रिचार्ज का झांसा देकर खाते से रुपये उड़ाया

देवरिया: शहर के भुजौली कालोनी निवासी हरिशंकर राय ने पुलिस से शिकायत की है, उनका कहना है कि दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें दस रुपये का रिचार्ज न होने पर मोबाइल सिम कार्ड बंद होने की बात कही गई। कुछ ही देर बाद एक फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि मोबाइल रिचार्ज करा लें, हम जैसे-जैसे बता रहे हैं, वैसे-वैसे करिये, हरिशंकर उसकी बातों में आ गए और वैसे-वैसे सिस्टम को दाबते गए। इसके बाद उनके खाते से 20 हजार रुपये की निकासी हो गई।

chat bot
आपका साथी