प्रधानाध्यापक समेत 27 शिक्षक मिले अनुपस्थित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बीईओ ने की जांच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:52 PM (IST)
प्रधानाध्यापक समेत 27 शिक्षक मिले अनुपस्थित
प्रधानाध्यापक समेत 27 शिक्षक मिले अनुपस्थित

देवरिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विभिन्न परिषदीय विद्यालयों की हुई जांच में प्रधानाध्यापक समेत 27 शिक्षक गायब मिले। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना की जांच में सिधुआ प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक मधु, श्रद्धा, इंद्रजीत प्रसाद, अनीष फातमा, गरिमा श्रीवास्तव, बेलवनिया में विकास कुमार, गीता देवी, कुशहरी में अविनाश दुबे, वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, रेनू मिश्रा, हरपुर कला में विकास सिंह, अंजुमन वारसी, प्रभात श्रीवास्तव, भाटपाररानी विकास खंड के सरया में प्रधानाध्यापक राममूरत यादव, लार के कुंडौली में सहायक अध्यापक मंजूला सिंह, भाटपाररानी के जगरनाथ छपरा में प्रधानाध्यापक कमल कुमार मिश्रा, सलेमपुर के सोन्हुला में सहायक अध्यापक शेषनाथ प्रसाद, गौरीबाजार के नरायनपुर में शिक्षा मित्र रजनी मणि, भाटपाररानी के नरायनपुर तिवारी में सरिता यादव, बैतालपुर के इटवा में विध्यवासिनी मिश्रा, बरहज के बेलडाड़ में कनक पांडेय, भागलपुर के जिरासो में सहायक अध्यापक सविता यादव, आलोक कुमार मिश्र गैरहाजिर मिले। केंद्रीय विद्यालय की मोना पांडेय को 99.2 फीसद अंक

देवरिया: सीबीएसई दसवीं में केंद्रीय विद्यालय चेरो के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्रा मोना पांडेय ने 99.2 फीसद अंक प्राप्त किया है। छात्रा प्रिया सिंह ने 94.6, आशुतोष पांडेय ने 93, ऋषिका पटेल ने 93, जीशान खान ने 92.4, ऐश्वर्या पांडेय ने 92.2, अनुज खरवार ने 91.2 , प्रणव मौर्या ने 91, रितेश यादव ने 90 फीसद अंक प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य रजनीश त्रिपाठी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मोना पांडेय को सम्मानित किया। मोना पांडेय भौतिकी में रिसर्च करना चाहती हैं। आरएल एकेडमी के अंशु कुमार गुप्ता 93, आदित्य कुमार तिवारी 93 अंक प्राप्त किया। प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई दी है। कैंब्रिज इंटर नेशनल स्कूल मईल की छात्रा मधु कुशवाहा ने 95.2 फीसद, शम्स परवेज 94.6, आलोक विश्वकर्मा 94.2 फीसद अंक प्राप्त किया। प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी ने उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामना दी है।

तकनीकी कारणों से छूटे छात्रों का परीक्षाफल घोषित, खिले चेहरे

देवरिया: सीबीएसई ने तकनीकी कारणों से इंटर के छूटे छात्रों के परीक्षाफल को बुधवार को जारी कर दिया। जेके मित्तल अकादमी के छात्रों ने बेहतर अंक हासिल किया है। छात्र नितीश मद्धेशिया ने 95.8 , अनन्या श्रीवास्तव ने 95.4, तनुष्का यादव ने 94.6, अभिषेक कुमार सिंह ने 94.2, अनुष्का त्रिपाठी ने 92.6, श्रुति तिवारी ने 92, काजल सिंह ने 91.8,अंशु शुक्ला ने 87, निखिल ने 86.8, वासु श्रीवास्तव ने 86 फीसद अंक प्राप्त किया है। सफलता पर प्रबंध समिति के आयुष मित्तल व रितिका मित्तल, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर दुबे ने प्रसन्नता व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी