चिकित्साधिकारी समेत 27 कर्मी मिले गायब, वेतन रोकने के निर्देश

देवरिया डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक पांडेय ने सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:31 PM (IST)
चिकित्साधिकारी समेत 27 कर्मी मिले गायब, वेतन रोकने के निर्देश
चिकित्साधिकारी समेत 27 कर्मी मिले गायब, वेतन रोकने के निर्देश

देवरिया: डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक पांडेय ने सोमवार को जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विग का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्साधिकारी समेत 27 कर्मचारी गायब मिले। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सभी का मई का वेतन रोकने के साथ ही दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण देने में विलंब होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी के निरीक्षण में चिकित्साधिकारी डा. राहुल, डा. सुजीत कुमार, डा. मुकेश कुमार प्रियदर्शी, पैरा मेडिल स्टाफ सतीश चौहान एलटी, पंकज प्रजापति सीएचओ, अमरजीत कुशवाहा सीएचओ, रामाशीष सिंह यादव, फार्मासिस्ट, सर्वोदय कुमार वार्ड ब्वाय, रविकांत द्विवेदी, संजेश कुमार, समर सिंह, जगन्नाथ माझी, संजीव कुमार श्रीवास्तव, राजेश यादव, वकील प्रसाद, सुशील कुमार, अनिल कुमार तिवारी, वेद प्रकाश अनुपस्थित रहे। इसी तरह स्वीपर वेद प्रकाश, दुखी प्रसाद, सुरेश प्रसाद, रामप्रवेश, मोती चंद्र, सुरेंद कुमार पांडेय, चंदन कुमार रावत, रामजीत प्रसाद, अशोक कुमार भी मौजूद नहीं थे।

--

छुट्टी के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को डीएम से लेनी होगी संस्तुति

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को अब अवकाश के लिए डीएम की संस्तुति लेनी होगी। डीएम आशुतोष निरंजन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बगैर अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

डीएम ने कहा कि कोविड की ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य विभाग के स्थायी, अस्थायी, संविदा व आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों व अधिकारियों में कोरोना का लक्षण मिलते ही तत्काल आरटीपीसीआर जांच कराएं, इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। लक्षण पता चलने पर एल-2 अस्पताल में भर्ती कराएं। एंटीजन रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने पर तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में डा. सुरेंद्र सिंह व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव की गठित टीम के सामने पर्ची व अन्य कागजात पेश करेंगे। तीन घंटे के अंदर यह टीम उन्हें आइसोलेशन या अवकाश पर विचार करेगी।

--

13 स्वास्थ्य अधिकारियों बनाए गए नोडल अधिकारी

- जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण काल में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए 13 स्वास्थ्य अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है। इनके सहयोग के लिए कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

इनमें नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह, डा. बीपी सिंह, डा. सतीश सिंह, राजीव भूषण पांडेय, संजय त्रिपाठी, डीपीएम पूनम के अलावा राजन त्रिपाठी, शंकर सुमन श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय, सूरज पांडेय, रवि जीत सिंह, नागेंद्र गुप्ता शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी