रोजगार के लिए 26 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया नोएडा

देवरिया के जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की बस।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:39 PM (IST)
रोजगार के लिए 26 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया नोएडा
रोजगार के लिए 26 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया नोएडा

देवरिया: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के लिए जिला प्रशासन ने पहल की। इसके बाद जिला सेवा योजन कार्यालय में चयनित 26 श्रमिकों को नोएडा जाने के लिये बस को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी अमित किशोर ने रवाना किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी श्रमिक एवं कामगार जो जनपद में आये है, उन्हे रोजगार सुलभ कराये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। चयनित श्रमिकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किये जाने की अपेक्षा की।

गौरतलब है कि सेवायोजन कार्यालय में आज कैम्पस सेलेक्शन नार्डिको रियल स्टेट कन्सट्रंक्शन कम्पनी नोएडा द्वारा आयोजित किया गया। इसमें 26 युवक चयनित हुए। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी, गौरव कुमार सिंह, शफीक हुसैन सिद्दीकी, ब्रजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी