जांच में कोई पाजिटिव नहीं, 2538 निगेटिव

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में बरकरार है लापरवाही अधिकतर लोग नहीं लगा रहे मास्क शारीरिक दूरी का पालन नहीं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:05 AM (IST)
जांच में कोई पाजिटिव नहीं, 2538 निगेटिव
जांच में कोई पाजिटिव नहीं, 2538 निगेटिव

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरकरार है। लोग न तो कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में उठाया गया कदम हवा-हवाई साबित हो रहा है। ऐसे में संक्रमण कभी भी पांव पसार सकता है। गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 2538 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। चौबीस घंटे में 2942 लोगों की सैंपलिग की गई। अभी तक कुल 777905 लोगों की सैंपलिग कर जांच की जा चुकी है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 20206 है। अभी तक 19978 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय केस की संख्या 10 है। होम आइसोलेशन में आठ संक्रमित मरीज भर्ती हैं। कोरोना से जिले में अभी तक 218 लोगों की मौत हुई है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज एक भी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। कोरोना के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तीसरी लहर को देखते हुए सावधानी अति आवश्यक है। कोरोना जांच व टीकाकरण कराने के लिए सीएमओ को पत्रक

देवरिया: आरोग्य भारती के तत्वावधान में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोविड जांच एवं टीकाकरण का निश्शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर 31 जुलाई को भागलपुर विकास खंड के बलिया गांव में 31 जुलाई को आयोजित कराने के लिए डा. अजीत नारायण मिश्र, जिला पंचायत सदस्य अरविद कुमार पांडेय ने सीएमओ को पत्रक सौंपा। सीएमओ ने शिविर आयोजित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी