2245 की रिपोर्ट निगेटिव, एक पाजिटिव

देवरिया जिले से कोरोना संक्रमण समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:22 PM (IST)
2245 की रिपोर्ट निगेटिव, एक पाजिटिव
2245 की रिपोर्ट निगेटिव, एक पाजिटिव

देवरिया: जिले से कोरोना संक्रमण समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई। 2245 कर रिपोर्ट निगेटिव रही। कुल संक्रमितों की संख्या 20200 है। अभी तक 19963 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अभी तक 218 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय केस की संख्या 19 हो गई। होम आइसोलेशन में 15 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। चौबीस घंटे में 2370 लोगों की सैंपलिग की गई। अभी तक कुल 765209 लोगों की सैपलिग कर जांच की जा चुकी है।

--

सीएमओ ने की समीक्षा बैठक

देवरिया: सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने समीक्षा बैठक की। कहा कि टीबी के मरीजों को चिह्नित करें और उन्हें बेहतर इलाज दें। जो भी प्राइवेट डाक्टर टीबी मरीजों की सूचना नहीं दे रहे हैं। उसकी सूची बनाकर मुझे उपलब्ध कराएं। ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी। टीबी की अधिक से अधिक जांच हो जिससे मरीजों के बारे में पता चल सके।

यहां मुख्य रूप से एसीएमओ डा. एसके चौधरी, डा. पूनम, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरपी यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, उदयभान उपाध्याय, आरिफ जमाल आदि मौजूद रहे।

---

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

देवरिया: सीएमओ कार्यालय परिसर में अवनि परिधि के तहत रखे गए चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्यकर्मियों ने बकाया मानदेय व तैनाती की मांग को लेकर पद्रर्शन किया। इस दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मी सीएमओ से मिले। सीएमओ ने कहा कि अभी अनुमति के लिए पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलते ही आप लोगों को रखा जाएगा। यहां दुर्गेश, माया, संदीप, संतोष जायसवाल समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

-

जिला कारागार में लगा 500 बंदियों को टीका

देवरिया: जिला कारागार में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 500 पुरुष बंदियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। यहां सीएमओ डा. आलोक पांडेय, प्रभारी जेल अधीक्षक राज कुमार, डा. संजय गुप्ता, वंदना त्रिपाठी आदि मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी