देवरिया में 2179 स्वास्थ्यकर्मियों को लगे कोरोना के टीके

जिला अस्पताल में आइएमए के अध्यक्ष डा. सत्येन्द्र तिवारी ने टीका लगवाया। महिला अस्पताल में डा.उषा तिवारी ने टीका लगवाया। उसके बाद काम पर जुट गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 12:56 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 12:56 AM (IST)
देवरिया में 2179 स्वास्थ्यकर्मियों को लगे कोरोना के टीके
देवरिया में 2179 स्वास्थ्यकर्मियों को लगे कोरोना के टीके

देवरिया: जिले में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का कार्य 18 केंद्रों पर किया गया। जहां 25 टीमों ने स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत जिले की सीएचसी, पीएचसी व अर्बन पीएचसी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सीएचसी पिपरा दौलाकदम में सर्वाधिक 140 फीसद व सबसे कम न्यूपीएचसी चकियवां में मात्र 34 फीसद टीकाकरण हुआ। कुल 2520 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना था जिसके सापेक्ष 2179 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। कुल 86.47 फीसद टीकाकरण पूरे जिले में हुआ।

जिला अस्पताल में आइएमए के अध्यक्ष डा. सत्येन्द्र तिवारी ने टीका लगवाया। महिला अस्पताल में डा.उषा तिवारी ने टीका लगवाया। उसके बाद काम पर जुट गईं। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय की निगरानी टीम में शामिल डा. राजीव भूषण पांडेय, राजन तिवारी आदि को टीका लगाया गया। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई और स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने के बाद अपने काम में जुट गए। सीएमओ डा. आलोक कुमार पांडेय ने जिला अस्पताल के अलावा आधा दर्जन केंद्रों पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इसके अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह, एसीएमओ डा. बीपी सिंह, एसीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, एसीएमओ डा. संजय चंद ने सभी टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। केंद्रों पर उन्हीं लोगों को टीका लगाया गया। जिनका रजिस्ट्रेशन पहले से था। कई डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी बिना रजिस्ट्रेशन के ही टीका लगवाने पहुंचे थे, जिन्हें यह बताया गया कि बिना रजिस्ट्रेशन आपको टीका नहीं लग सकता और वे वापस चले गए। सीएमओ ने कहा कि आज 86.47 फीसद कोरोना का टीकाकरण हुआ है।

एक मिला कोरोना पाजिटिव, 877 की रिपोर्ट निगेटिव

देवरिया: कोरोना संक्रमण जिले में धीरे-धीरे कम हो रहा है। शुक्रवार को मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है जबकि 877 की रिपोर्ट निगेटिव है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6749 हो गई है। अभी तक 6583 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से 95 संक्रमितों की मौत अभी तक हुई है। होम आइसोलेशन में बस तीन लोगों का इलाज चल रहा है। एल वन अस्पताल में मात्र एक मरीज भर्ती है। सीएमओ डा. आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि आज भी मात्र एक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। कोरोना की जांच जिला अस्पताल, महिला अस्पताल आदि स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रही है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिससे कोरोना का सफाया किया जा सके।

chat bot
आपका साथी