रिजर्व बैंक अधिकारी बन युवक से 20 लाख की ठगी

देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभरिया निवासी युवक को बनाया शिकार।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:48 PM (IST)
रिजर्व बैंक अधिकारी बन युवक से 20 लाख की ठगी
रिजर्व बैंक अधिकारी बन युवक से 20 लाख की ठगी

देवरिया: खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभरिया निवासी एक युवक को एक साल में करोड़पति बनाने का झांसा देकर जालसाजों ने 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। शनिवार को एसपी कार्यालय में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।

गांव के सत्यप्रकाश के फेसबुक मैसेंजर पर 25 जून 2020 को एक मैसेज आया, मैसेज करने वाली एलिजावेथ लिली ने खुद को रिजर्व बैंक आफ इंडिया मुंबई में अधिकारी होने की बात कही और बातचीत कर मोबाइल व वाट्सएप नंबर ले ली। पीड़ित ने कहा कि लिली ने कहा कि आप मेरे साथ जुड़ कर काम करें, आपको एक साल में करोड़पति बना दूंगी। इसके एवज में महिला ने 48 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद उसने बताया कि आपका एक करोड़ का चेक बन गया है और इसके लिए आप इतना पैसा भेज दिया दीजिए। धीरे-धीरे महिला ने विभिन्न खातों में 20 लाख रुपये मंगा लिए। अब भी वह पांच लाख रुपये की मांग कर रही है। रुपये न देने पर चेक न भेजने की धमकी दी। सत्य प्रकाश कहना है जब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने खुखुंदू थाने में तहरीर दी लेकिन मामला साइबर अपराध होने की बात कह कर उन्हें एसपी कार्यालय भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी