देवरिया में 1762 लोगों को लगे कोरोना के टीके

जिला अस्पताल महिला अस्पताल चकियवा ढाला रामनाथ पिपरा दौला कदम भटनी बैतालपुर बरहज महेन पथरदेवा भलुअनी रामपुर कारखाना मझगांवा सलेमपुर गौरी बाजार लार तरकुलवा रुद्रपुर भागलपुर बनकटा भाटपाररानी अस्पताल में कोरोना का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:23 AM (IST)
देवरिया में 1762 लोगों को लगे कोरोना के टीके
देवरिया में 1762 लोगों को लगे कोरोना के टीके

देवरिया: वृद्धजनों व गंभीर रूप से बीमार लोगों को गुरुवार को 23 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया गया। इसके लिए जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत 22 सरकारी अस्पतालों में व एक एक प्राइवेट अस्पताल में कारोना का टीका लगाया जाएगा। चार फरवरी को प्रथम खुराक लिए हेल्थ वर्करों को दूसरी खुराक दी गई। कुल 4940 के सापेक्ष 1762 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। कुल उपलब्धि 35.67 फीसद रही।

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, चकियवा ढाला, रामनाथ, पिपरा दौला कदम, भटनी, बैतालपुर, बरहज, महेन, पथरदेवा, भलुअनी, रामपुर कारखाना, मझगांवा, सलेमपुर, गौरी बाजार, लार, तरकुलवा, रुद्रपुर, भागलपुर, बनकटा, भाटपाररानी अस्पताल में कोरोना का टीका लगाया गया। यह टीका 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच गंभीर रूप से बीमार को तथा साठ वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर मरीजों व 60 वर्ष से अधिक के वृद्ध जनों को लगाया जाएगा। जिला चिकित्सालय में मेहड़ा पुरवा स्थित वृद्ध आश्रम से डेढ़ दर्जन की संख्या में वृद्धजन पहुंचे उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया। जिसमें चंद्रदेव, हरखचंद, रामध्यान पांडेय, रामेश्वर सिंह, मोती रहमान, रबड़ी देवी, किरन वाजपेयी, शांति, ज्ञांति आदि को टीका लगाया गया।

यहां सीएमओ डा. आलोक पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह, बीपी सिंह,सीएमएस डा. एएम वर्मा, डा. अखिलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। तीन मिले कोरोना पाजिटिव, 1151 की रिपोर्ट निगेटिव

देवरिया: गुरुवार को मेडिकल कालेज गोरखपुर से कुल 1154 की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 1151 की रिपोर्ट निगेटिव व तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमितों की संख्या 6768 है। 6662 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक जिले में 95 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सक्रिय केस की संख्या 11 हो गई है। होम आइसोलेशन में मात्र एक मरीज का इलाज चल रहा है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि आज तीन की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना को लेकर अभी भी पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी