1670 की जांच रिपोर्ट निगेटिव, एक पाजिटिव

देवरिया जिले में कोरोना संक्रमण समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। यह धीरे-धीरे कदम बढ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:12 PM (IST)
1670 की जांच रिपोर्ट निगेटिव, एक पाजिटिव
1670 की जांच रिपोर्ट निगेटिव, एक पाजिटिव

देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। यह धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहा है। तीन दिन से एक व्यक्ति जिले में संक्रमित हो रहा है, इसका मतलब है कि जिले में अभी कोरोना संक्रमण है, समाप्त नहीं हुआ है। उधर कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही लगातार जारी है। लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न तो मास्क लगा रहे हैं। मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 1670 निगेटिव व एक पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण रोकने की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20209 हो गई है। अभी तक 19980 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से जिले में अभी तक 218 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय केस की संख्या 11 है। होम आइसोलेशन में नौ कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। चौबीस घंटे में 2883 लोगों की सैंपलिग की गई। अभी तक कुल 790221 लोगों की सैपलिग कर जांच की जा चुकी है। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि कोरोना जांच रिपोर्ट में आज एक की रिपोर्ट पाजिटिव है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क व सावधान है। लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है कोविड नियमों का पालन करें। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है। ------------------

बिना मास्क घूम रही पचास फीसद आबादी

शहर के सिविल लाइन्स रोड हो चाहे सब्जी मंडी, जिला अस्पताल परिसर हो या विकास भवन, कचहरी हर जगह आपको पचास फीसद लोग बिना मास्क के ही घूमते हुए मिल जाएंगे। गांवों से इलाज कराने जिला अस्पताल में जब डाक्टर इलाज करने से मना कर रहे हैं तब मरीजों के स्वजन बाहर से मास्क खरीद कर मरीज व अन्य लोगों को पहना रहे हैं। जागरूकता का यह आलम रोज देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी