मौनागढ़वा में लगेगा 132 केवीए का विद्युत उपकेंद्र

देवरिया में 100 करोड़ की लागत से 2.1910 हेक्टेयर में बनेगा विद्युत उपकेंद्र।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:00 AM (IST)
मौनागढ़वा में लगेगा 132 केवीए का विद्युत उपकेंद्र
मौनागढ़वा में लगेगा 132 केवीए का विद्युत उपकेंद्र

देवरिया: बरहज तहसील क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन की ओर से 100 करोड़ की लागत से 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र बनाए जाने की योजना पूरी होने वाली है। विभाग ने मौनागढ़वा में 2.1910 हेक्टेयर भूमि क्रय करने की प्रक्रिया शुरु कर दिया है। विद्युत उपकेंद्र से गोरखपुर के कौड़ीराम, बांसगांव को भी आपूर्ति की जाएगी।

विभाग ने विद्युत उपकेंद्र के लिए मौनागढ़वा में जमीन को लेकर दो खातेदारों से संपर्क कर योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य शरू कर दिया है। विभाग ने रामजानकी मार्ग के सटे मौना गढ़वा में सड़क पर सात करोड़ बीस लाख निन्यानबे हजार सताईस रुपये में ली जाने वाली जमीन पर दावा या आपत्ति के लिए 12 सितंबर तक का समय दिया था। क्षेत्रीय विधायक सुरेश तिवारी ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से विद्युत उपकेंद्र लगाने की मांग की थी। भूमि चिन्हित कर ली गई है। खरीद की प्रक्रिया शुरु करा दी गई है।

एमके आर्या, अधिशासी अभियंता

विद्युत प्रेषण खंड, देवरिया विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से फॉल्ट कम होगा। उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली मिलेगी।

सचिन सिन्हा, अधिशासी अभियंता

विद्युत वितरण खंड

chat bot
आपका साथी