सड़क हादसों में युवक की मौत, आठ यात्री हुए जख्मी

संवाद सूत्र, बरगढ़ (चित्रकूट) : सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:21 PM (IST)
सड़क हादसों में युवक की मौत, आठ यात्री हुए जख्मी
सड़क हादसों में युवक की मौत, आठ यात्री हुए जख्मी

संवाद सूत्र, बरगढ़ (चित्रकूट) : सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि मां-बेटी समेत आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना बरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई। घटनाक्रम के मुताबिक मोजरा निवासी वीर बहादुर कोल की बेटी सीमा (24) की बुखार के कारण हालत बिगड़ गई। सोमवार को मौसेरे चाचा सचान कोल उर्फ घनश्याम (28) पुत्र राम सुख कोल निवासी औंझर थाना मऊ उसे साइकिल पर लेकर दवा कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरका जा रहा था। अस्पताल से कुछ पहले झांसी-मीरजापुर हाईवे पर चित्रकूट की तरफ से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इससे सचान, सीमा और उसकी तीन माह की मासूम बच्ची दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने सचान को मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मां-बेटी की हालत फिलहाल नाजुक है। मृतक की पत्नी प्रमिला, मां चुनिया समेत परिजनों के करुण क्रंदन से लोगों की आंखें नम हो गईं। इसी तरह अलग-अलग जगह हुए हादसों में नीलम (27) पत्नी रज्जन प्रसाद रुपौली राजापुर, प्राची मिश्रा (21) पुत्री जनार्दन प्रसाद महोतरा अतर्रा बांदा, फूलमती (65) पत्नी मिठाई लाल जरिहा पहाड़ी व गेंदालाल पुत्र किशोर शंकरगंज कर्वी को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

बरगढ़ इलाके में हुए सड़क हादसे में सचान कोल के चार बच्चे हैं। अब उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक के परिजनों ने कहा कि अब उसके बच्चों का लालन-पालन कौन करेगा। घायल छात्रों को ट्रक चालक ने पहुंचाया अस्पताल

उधर, कोतवाली कर्वी अंतर्गत लोढ़वारा कालोनी निवासी शंकर लाल का पुत्र कामता प्रसाद (12) अपने साथी प्रफुल्ल गौरव (16) के साथ साइकिल पर सवार होकर अपने स्कूल जन सेवा इंटर कालेज शंकर बाजार से घर लौट रहा था। कर्वी-पहाड़ी मार्ग पर नई दुनिया के पास जानवर की टक्कर से गिरकर जख्मी हो गए। इसी बीच पीछे से आ रहे चालक भइयाराम पुत्र कल्लू निवासी ¨पडरा मध्यप्रदेश ने दोनों को गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस पर उसकी सभी परिजनों ने सराहना की।

chat bot
आपका साथी