हम नहीं चाहते किसी पर हो कार्रवाई, लंबित कार्यों को तुरंत करें पूर्ण

जागरण संवाददाता चित्रकूट जमीन के मामले त्वरित निस्तारण करें। सरकार की मंशा के अनुरूप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:11 PM (IST)
हम नहीं चाहते किसी पर हो कार्रवाई, लंबित कार्यों को तुरंत करें पूर्ण
हम नहीं चाहते किसी पर हो कार्रवाई, लंबित कार्यों को तुरंत करें पूर्ण

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जमीन के मामले त्वरित निस्तारण करें। सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य होना चाहिए। एक अच्छा माहौल मिला है जनपद में अच्छे जिलाधिकारी मिले हैं, इनकी कार्यशैली अच्छी है। जनपद में अच्छे जनप्रतिनिधि भी हैं। अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी कैसे पहुंचे इस पर कार्य करें।

यह बात प्रभारी व नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने मऊ तहसील में विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि किसी कार्य में फॉर्मेलिटी नहीं होना चाहिए। हम लोग नहीं चाहते कि किसी के खिलाफ कार्यवाही हो। कुछ विकास कार्यों के निर्माण कार्य कई वर्षों से पूर्ण नहीं हुए हैं। उन्हें तत्काल पूर्ण करा दे। 50 लाख रुपये से ऊपर के विकास कार्यों की टीम से जांच कराएं। कार्य रैंडम चेकिग भी करें। बैंकों में ऋण के आवेदन पत्र लंबित हैं बैंक अधिकारियों व लाभार्थियों के साथ एक बैठक करें। कन्या सुमंगला योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम है। जिला प्रोबेशन अधिकारी का स्पष्टीकरण लिया जाए। सेतुओं के निर्माण कार्यों पर तेजी लाई जाए। जिन सड़कों की धनराशि स्वीकृत हो गई है उनके कार्य पूर्ण करा लें। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने अधिशासी अभियंता आवास विकास को निर्देश दिए कि जो बस स्टॉप चित्रकूट में डिपो बनना है उस पर क्या कार्रवाई हुई है अवगत कराएं। विकास भवन का जो कार्य शेष है उसमें तेजी से कार्य कराया जाए। प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल से कहा कि महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, दहेज प्रथा आदि के जो मामले हैं उनको तत्काल निस्तारण कराएं। दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। विधायक आनंद शुक्ला, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, सीडीओ अमित आसेरी, जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, डीएफओ कैलाश प्रकाश, डीडीओ आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, उप निदेशक कृषि टीपी शाही रहे। तहसील परिसर में रोपा पौधा

प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने तहसील परिसर मऊ म पौधारोपण किया। एसडीएम नवदीप शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, एसडीओ वन आरके दीक्षित रहे।

chat bot
आपका साथी