दो और आक्सीजन प्लांट अगले सप्ताह होंगे चालू

जागरण संवाददाता चित्रकूट कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:06 PM (IST)
दो और आक्सीजन प्लांट अगले सप्ताह होंगे चालू
दो और आक्सीजन प्लांट अगले सप्ताह होंगे चालू

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। मातृ एवं शिशु अस्पताल खोह में संचालित कोविड अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार है। जबकि दूसरे का काम अंतिम पायदान पर है। यह ऑक्सीजन प्लांट अगस्त के पहले सप्ताह में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा मानिकपुर सीएचसी का प्लांट भी काम भी लगभग पूरा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि कोरोना की संभावित लहर का प्रभाव जिले में कम से कम हो इसके लिए प्रयास हो रहे है। लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों के जानमाल के खतरे को अत्यंत कम करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। कोविड-19 अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार है। इसका निर्माण पीएम केयर फंड से किया गया है। दो ऑक्सीजन प्लांट अगस्त के पहले सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएंगे। एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर और दूसरा कोविड अस्पताल खोह में है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भी एक ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन है। इस प्लांट के भी शीघ्र बनकर तैयार होने की संभावना है। खोह में पूर्ण रूप से तैयार हो चुके ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 200 लीटर प्रति मिनट है। अर्थात इससे जरूरतमंद मरीजों को एक मिनट में 200 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। एक अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट का बन रहा है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 200 लीटर प्रति मिनट है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में एक और ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण चल रहा है जो शीघ्र बन कर तैयार हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी