आज होगी मोरारी बापू की राम कथा, एएसपी ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता चित्रकूट प्रभु श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट के प्रथम द्वार आदि कवि महर्षि वाल्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:30 PM (IST)
आज होगी मोरारी बापू की राम कथा, एएसपी ने लिया जायजा
आज होगी मोरारी बापू की राम कथा, एएसपी ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : प्रभु श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट के प्रथम द्वार आदि कवि महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर में मानस वक्ता मुरारी बापू की गुरुवार को होने वाली एक दिवसीय श्रीराम कथा की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा और थाना प्रभारी को जरूरी निर्देश दिए।

संतोष उर्फ सतुआ बाबा बनारस ने बताया कि बापू की चित्रकूट में कई कथाएं हुई हैं। वह पहली बार वाल्मीकि आश्रम लालापुर में राम कथा कहेंगे। जिसकी तैयारी लगभग कर ली गई है। करीब छह हजार लोगों ने बैठने की व्यवस्था का पांडाल बनाया गया है। एक दिवसीय कथा सुबह दस बजे से होगी। कार्यक्रम स्थल पर ही भंडारे भी व्यवस्था है। रामकथा को लेकर बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक रैपुरा अजीत कुमार पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। लोगों के बैठने की व्यवस्था को देखा। मंच और पांडाल की सुरक्षा को लेकर आयोजक संतोष उर्फ सतुआ बाबा से वार्ता किया। एएसपी ने बताया कि रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम लालापुर में मानस वक्ता मुरारी बापू की राम कथा आयोजित हो रही है। कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा को निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी मीरजापुर के किनारे हो रही रामकथा से यातायात प्रभावित न हो इसके भी इंतजाम किए गए है। यातायात पुलिस भी लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी