जब तक नहीं होगा गोशाला निर्माण, न होने देंगे गांव में कोई कार्य

जागरण संवाददाता चित्रकूट पहाड़ी विकास खंड की ग्राम पंचायत देहरुछ माफी के किसानों ने ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:08 PM (IST)
जब तक नहीं होगा गोशाला निर्माण, न होने देंगे गांव में कोई कार्य
जब तक नहीं होगा गोशाला निर्माण, न होने देंगे गांव में कोई कार्य

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पहाड़ी विकास खंड की ग्राम पंचायत देहरुछ माफी के किसानों ने एलान किया है कि जब तक गांव में गोशाला का निर्माण नहीं होता है तो कोई विकास कार्य नहीं होने दें। किसानों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी ,उप जिलाधिकारी , बीडीओ व थाना प्रभारी को भेजा है।

ग्रामीणों का कहा है कि दस अगस्त को ग्राम प्रधान व सचिव की उपस्थिति में गोशाला निर्माण के लिए खुली बैठक बुलाई थी लेकिन आज तक गोशाला का निर्माण नहीं हुआ है। वहीं किसानों ने अपनी फसल बचाने के लिए गोशाला का निर्माण कर संचालन किया। किसानों ने गांव बैठक कर यह निर्णय लिया कि जब तक ग्राम प्रधान गोशाला का निर्माण नहीं करेंगे। तब तक ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य चुनवाद यादव, अनीता सिंह ,सुशील कुमार, वेसनिया देवी, बेलन, बिट्टी देवी, शिव प्रसाद सिंह, सूरजपाल, सुनील कुमार, गुलजारीलाल ,अमर सिंह, चंचल सिंह, दरबारी सिंह, विनय सिंह ,राजकरण, सुमेर सिंह ,रामनरेश सिंह, राधेश्याम, अंबिका, उमेश ,भैयालाल, रोशन सिंह रहे।

श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर निकली शोभा यात्रा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : बजरंग आश्रम सिचाई कालोनी कपसेठी कर्वी के पूज्य महंत गोलोक वासी गंगाशरण दास महराज (दिगंबर अखाड़ा ) की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। उसके पहले भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। उनके प्रिय शिष्य और बजरंग आश्रम महंत महेंद्र दास महराज की अगुवाई में मंदाकिनी के पुलघाट से आश्रम तक भक्तों ने कलश यात्रा निकाली। जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए। श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्री धाम अयोध्या से पधारे व्यास रामजश दास महराज ने लोगों को भक्ति रस का पान कराया। मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, खाकी अखाड़ा के महंत रामजन्म दास, महर्षि वाल्मीकि पीठाधीश्वर महंत भरतदास महराज रहे।

chat bot
आपका साथी