बहिलपुरवा में बनेगा 'बाघ रेस्क्यू सेंटर'

जागरण संवाददाता चित्रकूट जंगल से भटक कर आबादी क्षेत्र में घुसने वाले बाघ और तेंदुओं क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:40 PM (IST)
बहिलपुरवा में बनेगा 'बाघ रेस्क्यू सेंटर'
बहिलपुरवा में बनेगा 'बाघ रेस्क्यू सेंटर'

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जंगल से भटक कर आबादी क्षेत्र में घुसने वाले बाघ और तेंदुओं को काबू करने के लिए चित्रकूट जिले के कर्वी रेंज की बहिलपुरवा बीट में 'बाघ रेस्क्यू सेंटर' बनाया जाएगा। यह सेंटर पांच हेक्टेयर भूमि में बनेगा। इसमें 20 जानवर रखने की क्षमता होगी। केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद अब बजट आने का इंतजार है।

प्रदेश में चार रेस्क्यू सेंटर बनने हैं। इसमें एक चित्रकूट के बहिलपुरवा में बनेगा। सेंटर बनाने के लिए नेशनल कैंपा कमेटी (ईसी) ने सैद्धांतिक सहमति पहले दी थी। अब केंद्र सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है। 4.98 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस सेंटर को अब बजट की दरकार है। उप प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित ने बताया कि पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में रेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा। बहिलपुरवा वन चौकी के पास मडैयन रोड के किनारे जमीन चिन्हित की गई होगा। प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव पास 20 मार्च को भेजा गया था। जो प्रस्ताव केंद्र को गया था। कंपनसेटरी अफारेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिग अथारिटी (कैंपा) की राष्ट्रीय कार्यकारी कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। अब शासन से बजट का इंतजार है। जिले में बनने वाले रेस्क्यू सेंटर में 20 बाघ-तेंदुए रखने के बाड़े बनाए जाएंगे। यहां इन जानवरों का इलाज किया जाएगा।

----

रेस्क्यू सेंटर में यह होगी व्यवस्था

- अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास

- पशु चिकित्सालय व डाक्टर आवास

- चिड़ियाघर की तरह बाड़ा

- बेहोश करने वाली गन

- रेस्क्यू सेंटर के चारों ओर होगी तारबंदी

-----

हाईलाइटर

- 5 हेक्टेयर - क्षेत्रफल

- 20 जानवर-क्षमता

- 4.98 करोड़-लागत

--

जिले में रेस्क्यू सेंटर के लिए वन विभाग ने प्रस्ताव भेजा था। अभी कोई बजट नहीं आया है। जमीन चिन्हित कर ली गई है।

शुभ्रांत कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी