सात दिन बालीवुड की दिग्गज हस्तियों का रहेगा जमावड़ा

जागरण संवाददाता चित्रकूट सातवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रविवार से शुरू होगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:18 PM (IST)
सात दिन बालीवुड की दिग्गज हस्तियों का रहेगा जमावड़ा
सात दिन बालीवुड की दिग्गज हस्तियों का रहेगा जमावड़ा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सातवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रविवार से शुरू होगा। फिल्म अभिनेता गोविदा और धर्मनगरी चित्रकूट के संतों-महंतों की विशेष उपस्थिति में आयोजन का शुभारंभ होगा। उद्घाटन अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि होंगे ।

सात दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में देशभक्ति फिल्में बहुतायत में दिखाई जाएंगी। महोत्सव के बुंदेलखंड प्रभारी बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति, जनसंपर्क विभाग के अलावा बुंदेलखंड विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और प्रयास प्रोडक्शन मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में फेस्टिवल आयोजित है। यह महोत्सव 11 दिसंबर तक चलेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस वर्ष फेस्टिवल क थीम देश भक्ति है। आयोजक फिल्म अभिनेता बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने बताया कि बालीवुड मे धूम मचा चुके फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री के अलावा निर्माता, निर्देशक, समीक्षक और लेखकों का सात दिन जमावड़ा खजुराहो में होगा। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो एवं पहल वाटिका को सजाया संवारा जा रहा है। फेस्टिवल में देशभक्ति की 50 और 168 क्षेत्रीय फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्मित फिल्मों का प्रदर्शन 11 नवनिर्मित टपरा टाकीज में किया जाएगा। कोरोना के मद्देनजर सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं।

राजा बुंदेला ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, फिल्म अभिनेता गोविदा और मल्लिका शेरावत उद्घाटन में चित्रकूट के संत महंतों के साथ रहेंगे। फिल्म कलाकार मनोज तिवारी, मनोज जोशी, कामना पाठक, अनीता, पंकज धीर, गुलशन पांडे और फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज, सुभाष घई, अनीस बज्मी, संजय चहल, दिलीप ताहिल, राजकुमार संतोषी, लक्ष्मण उतरेकर, प्रियदर्शन, सुभाष कपूर सहित उद्योगपति दिलीप रघुवंशी व वैज्ञानिक रमेश चंद्र उपस्थित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी