कच्चे मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मां समेत दो मासूम की मौत

संवाद सहयोगी मऊ (चित्रकूट) थाना अंतर्गत करही गांव में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:04 PM (IST)
कच्चे मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मां समेत दो मासूम की मौत
कच्चे मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मां समेत दो मासूम की मौत

संवाद सहयोगी, मऊ (चित्रकूट) : थाना अंतर्गत करही गांव में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे बारिश के बीच कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मां समेत मासूम बेटे व बेटी की मौत हो गई। मां बच्चों के लिए खाना निकालने गई थी जिससे पीछे बच्चे भी पहुंच गए थे। घटना के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पहुंचे और कहा कि दैवीय आपदा के तहत चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

करही के रहने वाले अजय पटेल का कच्चा मकान की दीवार शुक्रवार को बारिश में ढह गई। बताते हैं कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी यशोदा देवी शाम करीब पांच बजे पांच वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार और तीन वर्षीय पुत्री रिया उर्फ शांति के लिए रसोई में खाना निकाल रही थी। साथ में बच्चे भी थे। बारिश के बीच अचानक मकान की कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें मां समेत दोनों मासूम दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुन अफरा तफरी मच गई लोगों भाग कर आए। किसी तरह मलबे में दबी यशोदा व बच्चों को निकाल गया। मां और बेटी शांति की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि ऋषि की सांसें बाकी थीं स्वजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ भागे लेकिन पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अजय ने बताया कि बारिश हो रही थी जिससे सभी लोग बाहर बरामदे में बैठे थे। बेटे व बेटी ने खाना मांगा तो यशोदा बच्चों को लेकर रसोई में चली गई। तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम व मऊ कोतवाली प्रभारी गुलाबचंद्र त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। थोड़ी देर बाद जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल भी पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। बता दें कि जिले में तीन दिन के अंदर कच्ची दीवार गिरने की तीसरी घटना है। अभी तक पांच लोगों की जान जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी