कोरोना काल से निकल अब फिर सजेंगे रामलीला के मंच

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कोरोना महामारी के कारण एक साल से रामलीला का मंचन बंद था। इस साल फिर से ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 04:48 PM (IST)
कोरोना काल से निकल अब फिर सजेंगे रामलीला के मंच
कोरोना काल से निकल अब फिर सजेंगे रामलीला के मंच

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कोरोना महामारी के कारण एक साल से रामलीला का मंचन बंद था। इस साल फिर से गांव से लेकर शहर तक रामलीला की तैयारी चल रही है। उसके लिए रामलीला कमेटियां ने कलाकारों की बुकिग कर दी है और कोविड नियमों में तहत लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ साज सज्जा की तैयारी कर रहे हैं। पिछले वर्ष कोरोना में सरकार की पाबंदी से रामलीला का मंचन नहीं हुआ था लेकिन इस बार खुले मैदान में मंचन की अनुमति मिली है। तो समितियों उत्साहित हैं और तैयारियां शुरू कर दी है। रामलीला का इंतजार कर रहे लोग भी खुश हैं ग्रामीण क्षेत्र में तो रामलीला आस्था के साथ मनोरंजन का बड़ा साधन है। ऐसे में पिछले माह से ही रामलीला मंचन को लेकर तैयारियां शुरू हैं। नवरात्र और दशहरा में जबरदस्त धूमधाम देखने को मिलेगी। रामलीला कमेटियों ने कलाकारों के दल से संपर्क कर बुकिग कर दी है। पुरानी बाजार रामलीला कमेटी कर्वी के प्रबंधक श्याम गुप्ता बताते हैं कि पिछले साथ कोरोना के कारण रामलीला का मंचन नहीं हुआ था। दस दिन की रामकथा कराई गई थी। इस बार रामलीला का मंचन तो होगा लेकिन 18 की जगह पर दस दिन का आयोजन छह सितंबर से शुरु होगा। वहीं मऊ, राजापुर, पहाड़ी, मानिकपुर आदि में नगर व कस्बों में भी रामलीला की तैयारी चल रही है। कुछ जगह दशहरा के बाद रामलीला का मंचन होता है।

-----

स्थानीय नहीं पेशेवर कलाकार करेंगे मंचन

पूर्व के वर्षों में जिला मुख्यालय से लेकर अंचल में ज्यादातर कमेटी के लोग ही रामलीला में पात्र का मंचन करते थे, लेकिन अब स्थानीय कलाकारों का अभाव है। समितियों ने बाहर से टोलियां बुलाया है। श्याम गुप्ता बताते हैं कि ठेके पर कलाकारों को बुलाया गया है। पूर्व में करीब डेढ़ लाख में बुकिग हुई थी लेकिन कोरोना काल में इस बार 51 हजार नकद के साथ भोजन, रोकने की व्यवस्था आदि का ठेका हुआ है। लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले कलाकार मनीष दीक्षित निवासी अतर्रा ने ठेका लिया है।

chat bot
आपका साथी