धर्म नगरी की बदलेगी तस्वीर, होगा औद्योगिक विकास

जागरण संवाददाता चित्रकूट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बार फिर धर्मनगरी आने से अधूरे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:45 PM (IST)
धर्म नगरी की बदलेगी तस्वीर, होगा औद्योगिक विकास
धर्म नगरी की बदलेगी तस्वीर, होगा औद्योगिक विकास

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बार फिर धर्मनगरी आने से अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति मिलेगी। इसके संकेत डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक में बुधवार को मिले हैं।

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कहा कि जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरीडोर, देवांगना हवाई पट्टी विस्तारीकरण, राम वन गमन मार्ग निर्माण समेत दूसरे विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इससे चित्रकूट की तस्वीर बदलने वाली है। यहां पर औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे चित्रकूट में छोटे-छोटे व्यापार करने वालों को लाभ मिल सके। लौंगिग प्रबंधक वन निगम को निर्देश दिए कि चित्रकूट की खिलौना इकाइयों को लकड़ी की व्यवस्था कराएं। 'एक जनपद-एक उत्पाद' में लकड़ी के खिलौने बनाने का काम हो रहा है। जिले से खिलौना निर्यात के लिए उद्यमियों का पंजीयन कराएं। उन्हें प्रशिक्षण भी दिलाएं। अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक आरके सोनी से कहा कि जरूरत के हिसाब से उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराएं। पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट को बढ़ावा दिया जाए। पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह से कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) में चित्रकूट के मुख्य पर्यटक स्थल को वेबसाइट पर अपलोड कराएं। परिक्रमा पथ पर बने रामायण गैलरी एवं यात्री सुविधा केंद्र (टीएफसी) में हेल्प डेस्क भी बनाया जाए। गणेश बाग का भी सुंदरीकरण पुरातत्व विभाग के साथ मिलकर कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, पंकज अग्रवाल व राहुल गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के लिए एक सेमिनार के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाए।

chat bot
आपका साथी