चित्रकूट में स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा जिला अस्पताल, होगा कायाकल्प

जागरण संवादादाता चित्रकूट संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनेपुर जल्द ही रंग बिरगी लाइटों से जगमगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 10:54 PM (IST)
चित्रकूट में स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा जिला अस्पताल, होगा कायाकल्प
चित्रकूट में स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा जिला अस्पताल, होगा कायाकल्प

जागरण संवादादाता, चित्रकूट : संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनेपुर जल्द ही रंग बिरगी लाइटों से जगमगाएगा। अस्पताल के प्रमुख गेट, लेबर गेट और इमरजेंसी गेट पर लगाए जाएंगे। सीएमएस ने बकायदा प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अस्पताल में नए वर्ष के पहले दो दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइटें लग जाएंगी। अभी तक अस्पताल के प्रमुख गेट से लेकर लेबर रुम गेट और प्रमुख गेट पर मामूली लाइटें ही जलती हैं। सप्ताहभर पहले अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता से अस्पताल की कमियों को दूर करने के लिए प्रस्ताव बनाकर देने का निर्देश दिया था।

कोविड सेंटर बनेगा वेटिग हॉल

जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के बाहर बने कोविड सेंटर को वेटिग हॉल के रुप में विकसित किया जाएगा। यहां अभी तक अस्पताल में आने वाले मरीजों की सैंपलिग की जाती है। सीएमएस ने बताया कि सैंपलिग सेंटर से उसे वेटिग हॉल के रुप में विकसित किया जाएगा इससे मरीज के साथ आने वाले तीमारदार उसमें बैठकर मरीज के आने का इंतजार कर सकेंगे। यह भी होगा बदलाव

-प्रमुख गेट पर लगेंगे काऊ कैचर

-चोक नालियों को को खत्म कर अंडरग्राउंड नालियां बनेंगी

-अस्पताल के अंदर बने दर्जनभर से अधिक शौचालयों का जीर्णेाद्धार

-प्रमुख गेट और अस्पताल के अंदर खराब पड़े चैनलों का मरम्मत इनका कहना है

अस्पताल की समस्याओं में प्रकाश व्यवस्था, नाली और वेटिग हॉल का न होना है। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रस्ताव बनाकर भेजा है। उम्मीद है नए वर्ष तक सभी समस्याएं खत्म होंगी।

डॉ आरके गुप्ता, सीएमएस, संयुक्त जिला चिकित्सालय कर्वी

chat bot
आपका साथी