सड़कों पर घूम रहे गोवंश, जल्द किए जाएंगे गोशाला में बंद

जागरण संवाददाता चित्रकूट सड़कों में घूम रहे गोवंशों को जल्द ही गोशाला में बंद किया जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:47 PM (IST)
सड़कों पर घूम रहे गोवंश, जल्द किए जाएंगे गोशाला में बंद
सड़कों पर घूम रहे गोवंश, जल्द किए जाएंगे गोशाला में बंद

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सड़कों में घूम रहे गोवंशों को जल्द ही गोशाला में बंद किया जाएगा। खरीफ के फसल की बुवाई हो चुकी है। तमाम किसानों के खेतों में फसल भी उग आई है। ऐसे में नुकसान हो रहा है। साथ सड़क में घूम रहे तमाम गोवंश दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने नागपंचमी तक सभी ग्राम पंचायतों को गोवंश बंद करने के निर्देश दिए हैं।

303 गोशाला में बंद थे करीब 30 हजार गोवंश

जिले में बीते साल 303 गोशाला संचालित थी। जिसमें 277 ग्राम पंचायतों में स्थाई व अस्थाई गोशाला थी। इन गोशाला में लगभग 30 हजार गोवंश संरक्षित थे। जो अप्रैल में फसल कटने के बाद छोड़ दिए गए थे। उन गोवंश को अभी तक गोशाला में बंद नहीं किया गया है। जो किसानों की फसल का नुकसान कर रहे है। गोशालाएं खाली पड़ी है जबकि गोवंश सड़क पर नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर गत दिनों विश्व हिदु परिषद गोरक्षा इकाई के जिला संयोजक महंत भरतदास जिलाधिकारी से मिले थे। जिस पर डीएम ने सभी बीडोओ को निर्देश दिए हैं कि नागपंचमी तक गोवंशों को गोशाला में बंद किया जाए। साथ ही नोडल अधिकारियों से गोशालाओं को रिपोर्ट मांगी है। ग्राम पंचायतों ने शुरू की तैयारी

गोशालाओं के मरम्मतीकरण का कार्य ग्राम पंचायतों ने शुरू कर दिया है। कुछ पंचायतें अच्छा काम कर रही है। पहाड़ी ब्लाक की ग्राम पंचायत बाबूपुर में गोशाला का सुंदरीकरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान सुलेखा देवी ने बताया कि गोशाला में नई बाउंड्रीवाल निर्माण के साथ गेट लगाने का काम चल रहा है। अभी तक तार फिनसिग थी लेकिन उसके जानवर निकल जाते थे। गोवंशों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री बनाई जा रही है। उनकी गोशाला में बीते साल 107 गोवंश थे। गेट लगने के बाद गोवंश को बंद करने का काम शुरू किया जाएगा। इनका कहना है

'गोवंशों के गोशाला में रखने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए गोशालाओं को निरीक्षण किया जा रहा है। जो कमियां हैं उसको पूरा कराया जा रहा है।' डा सुभाषचंद्र - मुख्य पशु चिकित्साधिकारी।

chat bot
आपका साथी