सपाइयों ने निकाला ट्रैक्टर जुलूस, तकरार के बाद पुलिस ने लौटाया

जागरण संवाददाता चित्रकूट समाजवादी पार्टी ने गणतंत्र दिवस पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 05:35 PM (IST)
सपाइयों ने निकाला ट्रैक्टर जुलूस, तकरार के बाद पुलिस ने लौटाया
सपाइयों ने निकाला ट्रैक्टर जुलूस, तकरार के बाद पुलिस ने लौटाया

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : समाजवादी पार्टी ने गणतंत्र दिवस पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर जुलूस निकाला। रोकने पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से कई तकरार हुई। ट्रैक्टर जुलूस से कर्वी -राजापुर हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा। हालांकि अपने कार्यालय तक जाने को अडे़ सपाइयों को पुलिस ने ट्रैफिक चौराहे से आगे नहीं बढ़ने दिया।

कृषि कानूनों के विरोध में सपाइयों ने मंगलवार को एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर के साथ जुलूस निकाला। राजापुर रोड़ स्थित मुलायम नगर से करीब 11 बजे सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर निकले। नारेबाजी करते हुए गल्ला मंडी के पास पहुंचे तो कर्वी कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने ट्रैक्टरों को रोक लिया। पुलिस की गाडियां ट्रैक्टरों के सामने खड़ा करा दिया। एसडीएम सदर को फोन पर जुलूस की सूचना दी। एक घंटे तक सपाई हंगामा करते रहे लेकिन प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। सपाई शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस पार्टी कार्यालय बस स्टैंड ले जाने को अड़े थे। इस दौरान कर्वी-राजापुर पर वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर लग गई। करीब एक घंटा बाद पहुंचे एसडीएम सदर रामप्रकाश ने सपाइयों को आगे बढ़ने दिया। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता ट्रैफिक चौराहे पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने जुलूस को फिर रोक दिया। सीओ सदर रजनीश यादव ने भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। थोड़ी नोकझोंक पुलिस और सपाइयों के बीच होती रही। आखिर में एक-एक कर सभी ट्रैक्टर उसी ओर लौट गए जहां से आए थे।

इस दौरान लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ निर्भय सिंह पटेल, पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, मो. गुलाब खान, सत्यनारायण पटेल, रजनीश जोशी, अमर पटेल, नरेंद्र यादव, घनश्याम यादव, रामचंद्र वर्मा, सूरज पटेल, अयूब खान, संतोष कोटार्य, अनुज निगम, मुन्ना लाल सोनकर, शिवनारायण गुप्ता, आशुतोष अग्रहरि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी