आरक्षण जानने की दिखी उत्सुकता, ब्लाकों में जमावड़ा

जागरण संवाददाता चित्रकूट पंचायत चुनाव को लेकर सीटों का आरक्षण जानने की उत्सुकता लोगों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:52 PM (IST)
आरक्षण जानने की दिखी उत्सुकता, ब्लाकों में जमावड़ा
आरक्षण जानने की दिखी उत्सुकता, ब्लाकों में जमावड़ा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पंचायत चुनाव को लेकर सीटों का आरक्षण जानने की उत्सुकता लोगों ने देखी गई। जिले के पांचों ब्लाक में देर शाम कर नेताओं को जमावड़ा रहगा। हर कोई अपने गांव का भाग्य जाने को डटा था। जिले के कर्वी, मानिकपुर, मऊ, रामनगर और पहाड़ी ब्लाक में सुबह से चुनाव लड़ने वाले नेता डटे गए थे। हालांकि देर शाम तक सूची नहीं जारी होने से लोगों मायूसी दिखी। पहाड़ी विकास खंड कार्यालय में पुलिस को पहुंच कर लोगों को हटना पड़ा। वहां पर भारी संख्या में लोग थे। बीडीओ विपिन कुमार ने फोन कर पुलिस बुलाया और लोगों को ब्लाक से बाहर निकलवाया। बता दें कि आज आरक्षण की अनंतिम सूची का प्रकाशन सभी ब्लाक कार्यालय होना था। लेकिन शाम तक जिला प्रशासन ने सूची को अंतिम रूप नहीं दे सका। जिससे सूची ब्लाकों में चस्पा नहीं हो सकी। आरक्षण की माथापच्ची में लगा जिला प्रशासन

जनपद में नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम की विस्तार और मऊ नगर पंचायत बनने से चार ग्राम पंचायत कम हो गई हैं और 335 ग्राम पंचायत में 331 बची है। जिसकी आरक्षण सूची मंगलवार को जारी होने थी। नए परिसीमन ने मऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत मऊ और कर्वी ब्लाक की खोही, चितरा गोकुलपुर और अहमदगंज ग्राम पंचायत का आस्तित्व समाप्त हो चुका है। शेष बची 331 ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत सदस्य की 431 और जिला पंचायत सदस्य की 17 सीट के लिए चुनाव होना है। जिसके आरक्षण की माथापच्ची में जिला प्रशासन कई दिनों से लगा है। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि आरक्षण सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुछ कमियां हैं उनको दुरूस्त किया जा रहा है। बुधवार को सूची जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी