रिसोर्स सेंटर का निर्माण कार्य ठप, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जागरण संवाददाता चित्रकूट जि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:36 PM (IST)
रिसोर्स सेंटर का निर्माण कार्य ठप, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
रिसोर्स सेंटर का निर्माण कार्य ठप, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

फोटो संख्या - 24 सीआरटी - 1

----------------------------------

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले की डिलौरा ग्राम पंचायत में दो करोड़ आठ लाख की लागत से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर बन रहा है, लेकिन काफी समय से काम ठप है। प्रदेश के लगभग 22 जिलों में प्रदेश सरकार ने रिसोर्स सेंटर बनाए जाने की स्वीकृति दी थी। जिसमे चित्रकूट में एक सेंटर था।

पंचायत राज विभाग की संचालित योजनाओं के प्रशिक्षण के लिए 'पंचायत रिसोर्स सेंटर' का निर्माण किया जा रहा है। जिले की डिलौरा ग्राम पंचायत में दो करोड़ आठ लाख की लागत से बन रहे इस सेंटर का काम काफी समय से ठप है। रिसोर्स सेंटर बनाने के पीछे सरकार की मंशा है कि जिले के प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक और पंचायत राज विभाग की संचालित योजनाओं के प्रशिक्षण आदि इस सेंटर में कराने की हैं। रिसोर्स सेंटर बनने का काम दिसंबर में शुरू हुआ और केवल दीवारों का निर्माण होने के बाद काम बंद हो गया है। जबकि शासन से धनराशि पहले ही अवमुक्त कर दी गई थी। एक साल में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन जिस गति से काम हो रहा है लगता नहीं है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व सेंटर बनाकर तैयार हो जाए। बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से मांग की है कि जनहित को देखते हुए योजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाए। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि नई पंचायतों का गठन हो गया है। जल्द ही जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव भी सम्पन्न होने वाले हैं। ऐसे में रिसोर्स सेंटर की अवधारणा को बल मिलेगा ।

chat bot
आपका साथी