पोलिग क्षेत्र में किसी का आतिथ्य नहीं स्वीकार करें मतदान कर्मी

जागरण संवाददाता चित्रकूट त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए पोलिग र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:11 PM (IST)
पोलिग क्षेत्र में किसी का आतिथ्य नहीं स्वीकार करें मतदान कर्मी
पोलिग क्षेत्र में किसी का आतिथ्य नहीं स्वीकार करें मतदान कर्मी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए पोलिग रविवार को पांचों ब्लाक से रवाना की गई। भीषण गर्मी के बीच सभी पार्टियां अपने गंतव्य स्थानों पर सकुशल पहुंच गई है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पोलिग पार्टी रवाना स्थल व बूथों का निरीक्षण कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत शुभ्रांत कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, पकौआ देवी संस्कृत महाविद्यालय मानिकपुर, सीपी गौतम महाविद्यालय रामनगर, पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज मऊ का औचक निरीक्षण करके पोलिग पार्टियों की रवानगी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पोलिग पार्टियों को निर्देश दिए कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने में अपना सहयोग दें पोलिग क्षेत्र में किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। पोलिग पार्टी बूथ पर पहुंचते ही पहुंचने की सूचना दे साथ ही बूथ के आसपास भ्रमण करते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएं। कोई भी बैनर, पोस्टर आदि न लगा हो। मतदान दिवस 19 अप्रैल को प्रात: समय से पहले तैयार होकर मतदान की तैयारियां पूर्ण कर लें ताकि प्रात: 7 बजे से मतदान शुरू कराया जा सके। उन्होंने बताया कि समस्त विकास खंडों में 331 ग्राम पंचायतों में 515 मतदान केंद्र व 1081 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 132 संवेदनशील, 148 अतिसंवेदनशील व 62 अतिसंवेदनशील प्लस बनाए गए हैं जिसमें पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है इसके अलावा दो अपर पुलिस अधीक्षक, नौ पुलिस उपाधीक्षक, दस थाना प्रभारी निरीक्षक, 23 निरीक्षक, 165 उपनिरीक्षक, 250 हेड कांस्टेबल, 1850 कांस्टेबल, 200 प्रशिक्षु कांस्टेबल, 1550 होमगार्ड, दो कंपनी पीएसी एवं 482 चौकीदार चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। साथ ही समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास वीडियोग्राफर व फोटोग्राफर रहेंगे जो निरंतर भ्रमण रहकर चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे। जनपद में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर पुलिस अधिकारी भी लगाए गए हैं जो निरंतर मतदान के दिन भ्रमण करते हुए सकुशल संपन्न कराएंगे कहीं पर कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस जयदेव, प्रशिक्षु पीसीएस आकांक्षा सिंह मौजूद रही। बसों से कई पोलिग पार्टियां

इस बार जिला प्रशासन ने पोलिग पार्टियों के लिए बसों का इंतजाम किया था। पूर्व में ट्रकों में पार्टियां जाती थी। गर्मी में काफी दिक्कतें होती थी। लेकिन इसबार सभी टीमें बसों से गई।

---------------

मतदान के लिए 17 विकल्प

मतदान के लिए 17 विकल्प चुनाव आयोग ने निर्धारित किए हैं। इसमें मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य, केंद्र सरकार, स्थानीय निकाय व कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचानपत्र, बैंक, पोस्ट आफिस का फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त किसान बही, पेंशन बुक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचानपत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त दिव्यांगता प्रमाणपत्र, फोटोयुक्त मनरेगा जाबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद, विधायक, एमएलसी को जारी सरकारी पहचानपत्र व राशन कार्ड विकल्प के रूप में शामिल हैं। इसमें एक भी पहचान पत्र होने पर मतदाता वोट डाल सकते हैं। ---------- दिक्कत होने पर इस नंबर पर करें फोन - प्रेक्षक ब्रजकिशोर- 05198-298294, 8299277832

-जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल- 9454417532

- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल- 9454400263

-उप जिला निर्वाचन अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह- 9454417603

-एएसपी शैलेंद्र कुमार राय - 9454401039

- उप जिलाधिकारी कर्वी रामप्रकाश - 9454415959

- उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ल - 9454415960

- उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगमलाल - 9454415961

- उप जिलाधिकारी राजापुर राजबहादुर - 9454415962

- कंट्रोल रूम- 05198 - 298216

chat bot
आपका साथी