चित्रकूट में ज्वैलरी की दुकान से सामान लेकर भागी महिलाएं, पुलिस ने पकड़ा
संवाद सूत्र बरगढ़ (चित्रकूट) ज्वैलरी की दुकान पर आभूषण देख रहीं पांच नकाबपोश महिलाएं
संवाद सूत्र, बरगढ़, (चित्रकूट) : ज्वैलरी की दुकान पर आभूषण देख रहीं पांच नकाबपोश महिलाएं मौका मिलते ही लाखों का माल लेकर रफूचक्कर हो गई। आभूषण लेकर फरार होने की घटना से खलबली मच गई। पुलिस ने ज्वैलरी चुराकर भाग रहीं महिलाओं को करीब एक किलोमीटर दूर से दबोच लिया।
बरगढ़ थाना के बरगढ़ मोड़ चौराहा पर रजनीश सोनी की दीपक ज्वैलर्स के नाम पर आभूषण की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पांच महिलाएं दुकान पर पहुंची और ज्वैलरी दिखाने के लिए बोलीं। इसी दौरान दुकान में मौजूद रजनीश की बहन प्रतिमा ने ज्वैलरी दिखाना शुरु किया तो नकाबपोश महिलाओं ने बेहतर डिजाइन की आभूषण दिखाने की मांग की। अन्य डिजाइन के आभूषण लेने प्रतिमा जैसे ही दुकान के अंदर घुसी उसी दौरान मौका पाकर महिलाओं ने दुकान में रखे लाखों के जेवरात समेटते हुए फरार हो गई। प्रतिमा जब कमरे से बाहर आई तो दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और नकाबपोश महिलाएं नदारद रहीं। पुलिस ने जानकारी करने के बाद ऑटो से भाग रही महिलाओं को बरगढ़ घाटी के पटेल ढाबा के पास से दबोच लिया और घंटों थानें में बैठाकर पूछताछ किया। थानाप्रभारी रविप्रकाश ने बताया कि दुकानदार ने देर शाम तक दुकानदार ने घटना की तहरीर नहीं दी है। महिलाओं से बैठाकर पूछताछ किया जा रहा है।
दिल्ली से लौटे दो प्रवासी पॉजिटिव, एक और संक्रमित की गई जान जासं, चित्रकूट : जिले में दिल्ली से लौटे दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं होने से उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी है। जबकि चार दिन पहले संक्रमित हुए एक मरीज की मौत हो गई। इससे कुल मौतों की संख्या 13 हो गई।
सीएमओ डॉ. विनोद कुमार यादव ने बताया कि मृतक संक्रमित एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती था। रविवार देर रात उसकी सांसे थम गईं। इससे जिले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13 पहुंच गया। वहीं सोमवार को मानिकपुर कस्बा में दिल्ली से लौटे दो और लोगों की कोरोना रिपार्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों के स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नहीं होने से उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। सीएमओ ने बताया कि मृतक हरीहरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय किसान था। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2037 जिनमें 1980 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 44 है।