मारपीट में हवाई फायरिग वालों को पुलिस ने दबोचा

जागरण संवाददाता चित्रकूट राजापुर थाना पुलिस ने मारपीट के दौरान लाइसेंसी बंदूकों से फाय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:52 PM (IST)
मारपीट में हवाई फायरिग वालों को पुलिस ने दबोचा
मारपीट में हवाई फायरिग वालों को पुलिस ने दबोचा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : राजापुर थाना पुलिस ने मारपीट के दौरान लाइसेंसी बंदूकों से फायरिग करने वाले छह आरोपितों को दबोचा है और उनकी बंदूकों को भी जब्त कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को तीरधुमाई गंगू में नागेश मिश्रा पुत्र ब्रह्मादत्त मिश्रा और धीरेंद्र कुमार पुत्र आनंद नारायण के मध्य घास हटाने के लेकर विवाद हुआ था । दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी और जान से मारने की नियत से एक दूसरे के ऊपर फायरिग की गई थी। तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी धीरेंद्र शुक्ला, शिवाकान्त शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला पुत्र आनंद नारायण शुक्ला निवासी तीरधुमाई गंगू और दूसरे पक्ष के नागेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा पुत्र ब्रह्मादत्त मिश्रा, इंद्रदत्त मिश्रा पुत्र शिवगणेश को गिरफ्तार किया गया है। लाइसेंसी दो डीबीबीएल बंदूक बरामद की गई है।

-----------------------

चोरी की बाइक व मोबाइल फोन के साथ चार को दबोचा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कर्वी कोतवाली की सीतापुर चौकी पुलिस ने चार चोर दबोचे हैं। जिनके पास से चोरी की एक बाइक, पांच मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए गए है। पुलिस के मुताबिक यह काफी समय से की वारदात में सक्रिय थे।

कर्वी कोतवाली की सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के मोबाइल फोन व मोटर साइकिल के साथ चार चोर को रानीपुर भट्ट के पास गिरफ्तार किया। जिसमें प्रवीण उर्फ पारस पुत्र प्रेमशंकर निवासी मुलायम नगर कर्वी, राजेश यादव उर्फ थोपू, पंकज पुत्र शिवकुमार व संदीप पुत्र नारायण प्रसाद सभी निवासी पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी हैं। जिनके पास से चोरी के पांच मल्टीमीडिया मोबाइल फोन व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।

---------------------

पांच जुआरी दबोचे

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों शिवरामपुर चौकी प्रभारी अजय जायसवाल ने खुटहा के पास से जुआ खेलते हुए रमेश पुत्र पन्नालाल, बुद्धविलास पुत्र शिवनरेश, अभय सिंह पुत्र रामचन्द्र पटेल, संदीप पटेल पुत्र दिनेश व बलराम पुत्र जमुना प्रसाद सभी निवासी खुटहा थाना कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया। कब्जे से 36 सौ रुपये बरामद किए।

chat bot
आपका साथी